दिल्ली में आसमान रहा साफ, एक्यूआई अब भी "बेहद खराब" श्रेणी में दर्ज
मौसम का हाल दिल्ली में आसमान रहा साफ, एक्यूआई अब भी "बेहद खराब" श्रेणी में दर्ज
- एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 रहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अपने गुरुवार के पूवार्नुमान में कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण, इस क्रिसमस पर अधिकतम तापमान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के साथ ठंडा रहेगा।
इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने सुबह 9.30 बजे 339 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकॉर्ड किया है। हवा में पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: खराब (283) और बहुत खराब (171) श्रेणियों में दर्ज किया गया।
(आईएएनएस)