MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुई, अब तक 145 की मौत
MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुई, अब तक 145 की मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2700 के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2715 हो गई है। अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 524 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं।
The total number of COVID19 positive cases in Madhya Pradesh is now 2715, death toll 145: Madhya Pradesh Health Department pic.twitter.com/TI7ff5pfcQ
— ANI (@ANI) May 1, 2020
इंदौर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1515 तक पहुंच गई है, इसमें से 72 की मौत हो चुकी है जबकि 177 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में अब तक 526 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुल 15 की जान गई और 183 मरीजों को स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
लॉकडाउन 3.0: ग्रीन जोन में खुलेंगी शराब-पान की दुकानें, इन नियमों का पालन जरूरी