कार्यकर्ताओं से बोले तेजस्वी- 'हम लोकसभा चुनाव हारे नहीं, हराए गए'
कार्यकर्ताओं से बोले तेजस्वी- 'हम लोकसभा चुनाव हारे नहीं, हराए गए'
- तेजस्वी ने कहा- राजद को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं
- लेकिन कार्यकर्ता किसी बात पर ध्यान दिए बिना आगे बढ़ें
डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। तेजस्वी ने शनिवार को युवा राजद के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की। युवा राजद के अध्यक्ष कारी शोएब ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि युवा राजद को 20 लाख सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक के दौरान तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हम हारे नहीं, हराए गए हैं। राजद को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, परंतु राजद के कार्यकर्ता किसी भी बात पर ध्यान दिए बिना आगे देखें और सीधे चलें।
उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है। आने वाला समय युवाओं का है और राजद प्रारंभ से ही जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करती रही है और आगे भी करेगी, यही राजद की पहचान है। प्रत्येक मतदान बूथ पर एक क्रियाशील सदस्य बनाने पर जोर देते हुए तेजस्वी ने कहा, सभी लोग सदस्यता अभियान में लगें। आगे होने वाले चुनाव में राजद फिर से सफल होगी।