5th Phase : 51 सीट पर 62.56 प्रतिशत मतदान दर्ज, कई दिग्गजों का भविष्य EVM में कैद
5th Phase : 51 सीट पर 62.56 प्रतिशत मतदान दर्ज, कई दिग्गजों का भविष्य EVM में कैद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सत्रहवीं लोकसभा के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। पांचवे चरण में 62.56 प्रतिशत मतदान हुआ, 51 सीटों पर हुआ मतदान पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 1 प्रतिशत ज्यादा है। उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना के मुताबिक 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चुनाव के इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत 674 उम्मीदवारों मैदान में हैं। इस चरण में, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी जैसी कई सीटों पर मुकाबला देखने लायक होगा। सत्तारूढ़ बीजेपी और इसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने इनमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था।
UPDATE:
04:10 PM: बिहार में 44.08%, राजस्थान में 50.44%, पश्चिम बंगाल में 63.57%, झारखंड में 58.07%, उत्तर प्रदेश 44.89%, जम्मू और कश्मीर में 15.51% वोटिंग हुई है।
03:10 PM: दोपहर तीन बजे तक 51 सीटों पर 50.70 फीसदी मतदान हो चुका है। बिहार में 44.08 %, जम्मू-कश्मीर में 15.34%, मध्य प्रदेश 54.15%, राजस्थान 50.38%, उत्तर प्रदेश 44.89%, पश्चिम बंगाल में 62.84 %और झारखंड में 58.63 % प्रतिशत मतदान हो चुका है।
#LokSabhaElections2019 के पांचवें चरण का मतदान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 6, 2019
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत #IndiaElections2019 #GeneralElections2019 #VotingRound5 pic.twitter.com/TNdhHZiWu3
02:57 PM: छपरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सारण के दरियापुर बूथ संख्या 267-268 पर भारी हंगामा हुआ है। यहां पथराव कर वोटरों को पोलिंग बूथ पर जाने से रोकने की कोशिश की गई है। इसके बाद दो गुटों में झड़प देखने को मिली। इस लोकसभा क्षेत्र में सुबह ईवीएम के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया।
02:40 PM: पश्चिम बंगाल नदिया जिले के बनगांव में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच बमबाजी हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बीते चार चरणों की तरह इस पांचवें चरण में भी बंगाल में चुनावी हिंसा देखने को मिली। बैरकपुर में कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद बीजेपी ने वहां फिर से मतदान की मांग की है। वहीं हुगली और हावड़ा से भी हिंसा की खबरें आई हैं।
02:29 PM: पश्चिम बंगाल में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, 1 घायल
02:25 PM: पश्चिम बंगाल के हुगली से बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, आरोपी मौके से फारार
02:00 PM: मतदान के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के चटपोरा में ग्रेनेड से धमाका, कोई हताहत नहीं
01:55 PM: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Sahara chief Subrata Roy casts his vote at a polling booth in Lucknow. pic.twitter.com/d4VjVsIGsL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
01:40 PM: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने झारखंड की राजधानी रांची के जवाहर विद्या मंदिर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Mahendra Singh Dhoni casts his vote at a polling booth in Jawahar Vidya Mandir in Ranchi, Jharkhand. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3oZx3YwAL5
— ANI (@ANI) May 6, 2019
01:22 PM: आम चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर हुए कथित बूथ कैप्चरिंग मामले में चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात 20 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों बूथों पर आज पुन:मतदान कराया जा रहा है।
01:10 PM: दोपहर एक बजे तक 51 सीटों पर 40.70 फीसदी मतदान हो चुका है। बिहार में 32.27 %, जम्मू-कश्मीर में 11.35%, मध्य प्रदेश 43.79%, राजस्थान 42.62 %, उत्तर प्रदेश 35.15%, पश्चिम बंगाल में 50.78 %और झारखंड में 45.98 % प्रतिशत मतदान हो चुका है।
12:30 PM: बिहार: सारण के दरियापुर में वोटरों पर पथराव, मतदान से रोकने की कोशिश
Voting underway in 51* parliamentary constituencies in #Phase5 of ongoing #LokSabhaElections2019
— PIB India (@PIB_India) May 6, 2019
Voter turnout at 1 PM pic.twitter.com/lTP6OFZYeF
12:20 PM: नरसिंहपुर मतदान करने पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा
Narsinghpur: Actor Ashutosh Rana after casting his vote at polling booth number 105 in Gadarwara. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Pzjeo7aKqI
— ANI (@ANI) May 6, 2019
12:14 PM: 12:12 PM: दोपहर 12 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बिहार में 20.74 %, जम्मू-कश्मीर 6.09 %, मध्य प्रदेश में 29.71 %, राजस्थान 29.40 %, उत्तर प्रदेश 22.96 %, पश्चिम बंगाल 33.57 % और झारखंड में 29.49 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
11:49 AM:मध्यप्रदेश की खजुराहो, सतना, रीवा, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद और बैतूल सीट पर मतदान जारी
11:38 AM: रायबरेली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्यशी दिनेश प्रताप सिंह ने खुद को मिनी मोदी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए चुना ये मेरे लिए गर्व की बात हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दिनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में रहा हूं और इनका चिट्ठा जानता हूं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 23 मई को पता चल जायेगा, मैं बलि का बकरा नहीं हूं।
11:29 AM: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं। पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया।
11:24 AM: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने TMC गड़बड़ी फैलाकर चुनाव जीतना का आरोप लगाया है।
11:10 AM: सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत
#LokSabhaElections2019 के पांचवें चरण का मतदान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 6, 2019
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत #IndiaElections2019 #GeneralElections2019 #VotingRound5 pic.twitter.com/iLRenQkNde
11:00 AM: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शख्स अपने पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद वोट डालने के लिए पहुंचा
10:54 AM: अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
10:41 AM: कौशाम्बी- चायल विधानसभा क्षेत्र के चरवा 215 मतदान बूथ पर EVM हुई खराब, मतदान शुरू होने के 10 मिनट बाद ही EVM खराब हो गई, EVM खराब होने से लोग लाइन में खड़े हैं, बूथ पर मतदान रुका हुआ है, डीएम ने ईवीएम ठीक करनेके लिए ईवीएम इंजीनियर भेजा।
10:33 AM: फतेहपुर जिले के मलवां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में EVM मशीन एक घण्टे तक खराब रही। मतदाताओं को उठानी पड़ी दिक्कत। एक घण्टे बाद बदली गई EVM
10:23 AM: रायबरेली- मतदान स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राजीव कृष्ण। बूथ पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। शहर के मॉडल बूथ पहुंच कर लिया जायजा।
10:10 AM: विनय कटियार बोले- पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराया जाना चाहिए
10:05 AM: जयंत सिन्हा बोले- इस बार लहर नहीं सुनामी है, 400 सीटों पर जीतेगी एनडीए
09:56 AM: छपरा में तोड़ा गया ईवीएम, पुलिस ने आरोपी रंजीत पासवान को किया गिरफ्तार
09:35 AM: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। अमेठी ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्मृति ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
09:21 AM: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से धमाका
09:10 AM: सुबह 9 बजे तक 12.24 फीसदी मतदान हो चुका है। बिहार में 11.51 %, जम्मू-कश्मीर में 0.80%, मध्य प्रदेश 12.47%, राजस्थान 13.73%, उत्तर प्रदेश 9.82%, पश्चिम बंगाल में 15.14%और झारखंड में 13.46% प्रतिशत मतदान हो चुका है।
#LokSabhaElections2019 के पांचवें चरण का मतदान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 6, 2019
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत #IndiaElections2019 #GeneralElections2019 #VotingRound5 pic.twitter.com/LvSmRUTVSP
09:09 AM: केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Jharkhand: Union Minister and BJP candidate from Hazaribagh, Jayant Sinha arrives at a polling booth to cast his vote. Sinha is contesting against Congress" Gopal Sahu CPI"s Bhubneshwar Prasad Mehta from the constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/o7tsnfiw9F
— ANI (@ANI) May 6, 2019
08:50 AM: राजस्थान में एक मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए जाते हुए विकलांग मतदाता
#Elderly and #Divyang #voters also show enthusiasm in exercising their #franchise in phase V of #LokSabhaElections2019 in #Rajasthan pic.twitter.com/EzNXjNtcLv
— PIB in Rajasthan (@PIBJaipur) May 6, 2019
08:40 AM: लखनऊ में कई जगह पर ईवीएम खराब है। शीशमहल के बूथ नंबर 34 पर मतदाता हंगामा कर रहे हैं। नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार की धमकी दी है। साथ ही हुसैनाबाद के यूनिटी कॉलेज में 52, 53, 54 ईवीएम खराब है।
08:30 AM: अमेठी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची। यहां स्मृति ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा, राहुल गांधी डरे हुए हैं उन्हें अपनी बहन का सहारा लेना पड़ रहा है। अमेठी की जनता बहुत पहले तय कर चुकी है उनका नेता कौन होगा। राहुल गांधी डरकर भागे और वायनाड पहुंचे गए। स्मृति ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा, वह 5 साल पहले मेरा नाम नहीं जानती थी, अब वह मेरा नाम लेती है, ऐसी उपलब्धि। आजकल वह अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं।
Smriti Irani,BJP candidate from Amethi on Priyanka Gandhi Vadra: She did not know my name 5 years back, now she keeps taking my name, such an accomplishment. Nowadays she takes her husband"s name less and my name more. pic.twitter.com/e8cJBvKI5E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
08:20 AM: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर भी हमला हुआ। वहीं हुगली लोकसभा सीट के बूथ संख्या 188/91 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। वहीं हावड़ा में भी ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है। एक घंटे से मतदान रुका है। आज बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़ में वोट डाले जा रहे हैं।
West Bengal: Arjun Singh, BJP candidate from Barrackpore alleges that he was attacked by TMC workers, says,"I was attacked by TMC goons who have been brought from outside. Those people were scaring away our voters. I am injured." pic.twitter.com/lWXY3mbbZZ
— ANI (@ANI) May 6, 2019
08:10 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक मतदान केन्द्र से डाला वोट
BSP Chief Mayawati casts her vote at a polling booth in City Montessori Inter College in Lucknow. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/h28DExxZ8E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
08:00 AM: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक मतदान केन्द्र से डाला वोट
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars" Home School pic.twitter.com/BXSZTvFeGS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
07:55 AM: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बूथ संख्या 289 / 291/292 पर मतदान शुरू होना है इसलिए ईवीएम और वीवीपीएटी में की खामियों को दूर किया जा रहा है।
West Bengal: Voting yet to begin in booth numbers 289/ 291/292 in Howrah, reportedly after glitches in EVMs and VVPATs. Details awaited. #LokSabhaElections2019
— ANI (@ANI) May 6, 2019
07:50 AM: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री राठौर जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे।
Rajasthan: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore and his wife Gayatri Rathore arrive at a polling station in Jaipur to cast their vote for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BKamqz0xut
— ANI (@ANI) May 6, 2019
07:40 AM: राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर 134 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है उनमें दो पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस चरण के बाद राजस्थान में चुनाव खत्म हो जाएंगे। राजस्थान में राज्यवर्धन राठौर, कृष्णा पुनिया, अर्जुन राम मेघवाल प्रमुख उम्मीदवार हैं।
07:35 AM: पश्चिम बंगाल में सभी सात सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और माकपा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।
07:30 AM: उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं। बीजेपी ने 2014 में इनमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा था। पूरे राज्य में 80 सीटों में से केवल इन्हीं दो सीटों पर कांग्रेस को फतह मिली थी। अमेठी और रायबरेली में सपा-बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और इन दोनों सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ रखा है।
07:25 AM: राजस्थान के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए खड़े मतदाता
Rajasthan: #Visuals from a polling booth in Jaipur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/zMs39NG9QA
— ANI (@ANI) May 6, 2019
07:20 AM: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पत्नी नीलिमा सिन्हा वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
Hazaribagh: Former Union Min Yashwant Sinha wife Nilima Sinha arrive at a polling booth to cast vote for #LokSabhaElections2019 . His son Union Minister Jayant Sinha is contesting against Congress" Gopal Sahu CPI"s Bhubneshwar Prasad Mehta from the constituency. #Jharkhand pic.twitter.com/r0F9V9Fffr
— ANI (@ANI) May 6, 2019
07:15 AM: पश्चिम बंगाल में मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं
West Bengal: Voters queue up outside a polling station in Barrackpore; Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 will begin shortly pic.twitter.com/YoAJB8cvUK
— ANI (@ANI) May 6, 2019
07:10 AM: सरकार चुनने के लिए लाइन में लगे मतदाता
Voters queue up outside a polling station in Ayodhya; Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 will begin shortly pic.twitter.com/22M7jsfXU4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
07:00 AM: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर तैयारियां
#Visuals from a polling booth in Amethi; Congress President Rahul Gandhi and Union Minister Smriti Irani are contesting for the Lok Sabha seat. Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 to begin at 7 am today. pic.twitter.com/iaFeUjEkZY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
06:55 AM: मध्य प्रदेश के होशांगाबाद जिले के एक मतदान केन्द्र में वोटिंग की तैयारियां
Madhya Pradesh: #Visuals from polling stations in Hoshangabad ahead of voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QVNOFlRLnh
— ANI (@ANI) May 6, 2019
06:50 AM: पांचवें चरण की वोटिंग के लिए देशभर के मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. फिलहाल डमी वोटिंग के जरिए EVM की जांच की जा रही है। मतदान केंद्रों पर कतारें लगना भी शुरू हो गई हैं। जम्मू कश्मीर में होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के मकसद से कई पोलिंग बूथों के सजाया गया है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
674 उम्मीदवार 8 करोड़ 76 लाख मतदाता
Snapshot of key statistics of #PhaseV #LokSabhaElections2019
— PIB India (@PIB_India) May 5, 2019
Graphics courtesy KBK pic.twitter.com/Cr6O3MmKlw
#GeneralElections2019 के पांचवें चरण का मतदान शुरू, देखें किन राज्यों में हैं आज मतदान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 6, 2019
ग्राफिक सौ. केबीके #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/PClY93ZI5r
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
- बीजेपी- 48
- कांग्रेस-46
- बसपा-33
- सीपीएम-11
- सपा-09
- एआईटीसी0-8
- शिवसेना-05
- सीपीआई-03
- अन्य-511
किस राज्य में कितनी सीटें पर वोटिंग
- उत्तर प्रदेश-14
- मध्य प्रदेश -07
- राजस्थान-12
- पश्चिम बंगाल-07
- बिहार-05
- झारखंड-04
- जम्मू कश्मीर-02
बता दें कि जम्मू की अनंतनाग में तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है।
4 चरणों में औसत 68.2% मतदान, पहले फेज में सबसे ज्यादा 69.5% वोट पड़े
चरण |
सीटें | कब हुआ मतदान | मतदान का प्रतिशत |
पहला | 91 | 11 अप्रैल | 69.05% |
दूसरा | 95 | 18 अप्रैल | 69.44% |
तीसरा | 117 | 23 अप्रैल | 68.04% |
चौथा | 71 | 29 अप्रैल | 65.51% |