लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म, 64.28 फीसदी हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म, 64.28 फीसदी हुआ मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-19 01:52 GMT
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म, 64.28 फीसदी हुआ मतदान

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सहत्रवीं लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को 64.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बिहार में 53.36%, हिमाचल प्रदेश में 71.39%, मध्य प्रदेश में 75.53%, पंजाब में 65.77%, उत्तर प्रदेश में 58.01%, वेस्ट बंगाल में 73.57%, झारखंड में 71.16% और चंडीगढ़ में 63.57% वोटिंग हुई। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी वोटिंग के फाइनल फिगर जारी नहीं किए हैं। चुनाव के इस चरण में 918 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर लगी थी जो अब ईवीएम में कैद हो गई है जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं। ईवीएम की गड़बड़ी और कुछ हिस्सों में हिंसा की खबरों के बीच बाकी सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में आचार संहिता खत्म होने तक केंद्रीय सशस्त्र बलों को तैनात करने का आग्रह किया है। बीजेपी ने आशंका व्यक्त की है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मतदान समाप्त होने के बाद मतदाताओं के एक वर्ग को निशाना बना सकती है। मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार का विरोध करने वाले कई मतदाताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।

चुनाव के इस चरण में 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया। मतदान के लिए 1 लाख 12 हजार 986 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान किया गया। 

 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार 

राजनीतिक दल उम्मीदवारों की संख्या
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 46
भारतीय जनता पार्टी 44
बहुजन समाजवादी पार्टी 40
शिवसेना 15
आम आदमी पार्टी 14
तृणमूल कांग्रेस  11
अकाली दल 10
समाजवादी पार्टी 09
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी 09
अन्य दल 720

अंतिम चरण में कहां कितने मतदाता

कुल मतदाता 

LIVE UPDATES

06:40 AM: मतदान से पूर्व पंजाब के एक मतदान केन्द्र पर तैयारियां करते है कर्मचारी एंव अधिकारी

06:50 AM: मध्य प्रदेश के इंदौर में पोलिंग बूथ नंबर 321 और 325 पर वोटिंग से पहले की तैयारियां 

07:00 AM: झारखंड में एक मतदान केन्द्र के बाहर कतार में मतदान करने आए मतदाता

07:10 AM: पश्चिम बंगाल के एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन चेक करते हुए कर्मचारी

07:19 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान

07:26 AM: पश्चिम बंगाल में पिछले 6 चरणों की तरह मतदान से पहले ही हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले हिंसा भड़क गई है। यहां गाड़ी में आग लगा दी गई है और बम भी फेंकने की खबर है। बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इसे अंजाम दिया है। 

07:37 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर डाल वोट

07:47 AM: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर किया मताधिकार का प्रयोग

07:56 AM: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे

08:14 AM: केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में बूथ नंबर 77 पर जाकर डाला वोट

08:26 AM: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में किया मतदान

08:34 AM: दक्षिण कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी माला रॉय को बूथ पर रोका गया है। जानकारी है कि केंद्रीय सुरक्षाबलों ने बूथ पर माला रॉय को रोका है।

08:45 AM: पंजाब में बीजेपी के सहयोगी अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव है और इस चुनाव में हमारा सबसे बड़ा मुद्दा मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की लहर चल रही है आज के दिन मोदी के मुकाबले में उनके कद का कोई भी नेता नहीं है, कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ भी कहें लेकिन जनता ने मूड बना लिया है। 

08:53 AM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने मतदान कर कहा कि अब भगवान भी मोदी को चुनाव हारने से नहीं बचा सकते, उन्हें ध्यान करने दीजिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी इस बार सभी 42 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी और इस बार जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। 

09:02 AM: पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने किया मतदान 

09:10 AM: सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान सम्पन्न

09:16 AM: बिहार में 10.65 %, हिमाचल प्रदेश 10.51 %, मध्य प्रदेश 13.19 %,पंजाब 9.98, उत्तर प्रदेश 9.67%, पश्चिम बंगाल 14.33%, झारखंड 15.00%, चंडीगढ में 10.40 फीसदी मतदान हो चुका है। 

09:23 AM: कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने चंड़ीगढ़ में किया मतदान

09:33 AM: पंजाब के गुरदासपुर में कांग्रेस के समर्थक आपस में ही भिड़ गए जिसमें 3 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। यह घटना कोट मोहनलाल इलाके की है। इस सीट पर अभिनेता से नेता बने सनी देओल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके मुकाबले में कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ ताल ठोक रहे हैं। इस सीट से दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना भी सांसद रह चुके हैं। 

09:46 AM: टीएमसी ने कहा कि वहां जाकर मोदी विकास परियोजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं साथ ही वहां से वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश भी की जा रही है। मोदी-मोदी के नारों के जरिए मतदान के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश की जा रही है। टीएमसी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि चुनाव आयोग इस पर आंख और कान बंद करके बैठा हुआ है। पार्टी ने आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह का चुनाव प्रचार नैतिकता के खिलाफ और गलत है। 

10:05 AM: अंतिम चरण की वोटिंग के बीच टीएमसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की शिकायत चुनाव आयोग से की है।टीएमसी ने कहा है कि अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है लेकिन पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा की पिछले 2 दिनों से मीडिया में बड़ी कवरेज हो रही है। ममता बनर्जी की पार्टी का आरोप है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

10:18 AM: गोरखपुर में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी राजाराम की मौत हो गई। पहले इलेक्शन ड्यूटी पर उनकी तबीयत बिगड़ी जिसकी बाद उनकी जान चली गई। पीठासीन अधिकारी को अस्थमा की शिकायत थी। 

10:36 AM: पश्चिम बंगाल के जादवपुर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की कार पर हमला। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप।बीजेपी का दावा है कि टीएमसी के कार्यकर्ता आम लोगों को वोट करने से रोक रहे हैं।

10:48 AM: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पड़पोते और दक्षिण कोलकाता से बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने टीएमसी की तुलना आतंकवादी संगठन से की है। उन्होंने कहा, मेरे पास कई बूथ से कार्यकर्ताओं का फोन आया, उन्हें टीएमसी जिहादी ब्रिगेड के द्वारा धमकी दी गई। उन्हें कहा गया कि बीजेपी के लिए बूथ एजेंट बनकर बैठे तो हत्या कर दी जाएगी। एक आतंकी संगठन और टीएमसी में कोई फर्क नहीं है। 

11:07 AM: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मतदान 

11:15 AM: सुबह 11 बजे तक 8 राज्यों का मतदान प्रतिशत

11:27 AM: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने किया मतदान 

11:35 AM: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में किया मतदान 

11:48 AM: पश्चिम बंगाल के जादवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हजारिका आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनके एक कार्यकर्ता को पीटा है। साथ ही कार्यकर्ता की कार पर हमला हुआ और ड्राइवर की भी पिटाई की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ से अपने 3 वर्कर्स को बचाया। अनुपम ने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार है लेकिन यह लोग उन्हें वोट करने देना नहीं चाहते हैं। 

11:56 AM: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान 

12:10 PM: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार निलांजन रॉय की कार पर डोंगरिया क्षेत्र में हमला। 

12:25 PM: लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 105 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने हिमाचल प्रदेश में किया मतदान

12:37 PM: हिमाचल प्रदेश में एक बाराती परिवार ने मनाली में किया मतदान 

12:46 PM: बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेट तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के लोगों पर हमला कर दिया। पोलिंग बूथ के बाहर तेजप्रताप के वाहन के नीचे एक कैमरापर्सन का पैर आ गया जिसके बाद हंगामे में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद भड़के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोट आई है।

12:51 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में किया मतदान

01:12 PM: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया मतदान

01:21 PM: बिहार की पटना साहिब सीट से शुत्रघ्न सिन्हा ने किया मतदान 

01:38 PM: केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में मतदान केन्द्र पर जाकर डाला वोट

01:45 PM: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान करने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा 

01:51 PM:  दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 

02:10 PM: केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा की शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी। बीजेपी ने टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाते हुए सूबे में सत्ताधारी पार्टी पर अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यहां टीएमसी के लोग जनता को मतदान करने से रोक रहे हैं जबकि बंगाल की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल शाम 3.30 पर चुनाव आयोग जाएगा।

02:15 PM: अंतिम चरण में दोपहर 2 बजे तक 41.46 फीसदी मतदान हो चुका है। जिसमें बिहार में 36.20 %, हिमाचल प्रदेश में 44.42, मध्य प्रदेश में 46.03%, पंजाब 37.89%, उत्तर प्रदेश में 37.00%, पश्चिम बंगाल 49.87%, झारखंड में 52.89 %, चंडीगढ़ में 37.50 फीसदी मतदान सम्पन्न। 

02:26 PM: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में EVM के साथ तोड़फोड़ की गई है. यहां के बूथ संख्या 101 और 102 पर दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद मतदान रोका गया है। वहीं आरा में भी हिंसा की खबर है, जहां उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है। 

02:37 PM: बंगाल में हिंसा के लिए जहां एक और बीजेपी ने टीएमसी को जिम्मेदार बताया है वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने पलटवार करते हुए हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान बीजेपी को वोट देने के लिए कह रह हैं। इसके अलावा पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान नहीं चाहती है। 

02:49 PM: भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गागुंली ने कोलकाता में किया मतदान 

02:58 PM: भतिंडा के तलवंडी साबो के पोलिंग बूथ नंबर 122 के बाहर 2 समूहों के बीच झड़प में 1 व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यहां चुनावी हिंसा हुई है। हमने बयान रेकॉर्ड कर लिए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। मतदान रोक दिया गया है।

03:10 PM: दोपहर तीन बजे तक 52.86 फीसदी मतदान पूरा। बिहार में 46.66%, हिमाचल प्रदेश 55.79%, मध्य प्रदेश 59.38%, पंजाब 48.78%, उत्तर प्रदेश 46.58%, पश्चिम बंगाल 63.66%, झारखंड 64.81%, चंडीगढ़ 51.18 फीसदी मतदान हो चूका है। 

03:10 PM: शाम 5 बजे तक 53.03% मतदान दर्ज किया गया: बिहार- 46.75%, हिमाचल प्रदेश- 57.43%, मध्य प्रदेश- 59.75%, पंजाब- 50.49%, उत्तर प्रदेश- 47.21%, पश्चिम बंगाल- 64.82%, झारखंड- 66.64% और चंडीगढ़ में 51.18%

Tags:    

Similar News