ओडिशा में विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु में उपचुनाव के लिए वोटिंग 

ओडिशा में विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु में उपचुनाव के लिए वोटिंग 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-18 02:56 GMT
ओडिशा में विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु में उपचुनाव के लिए वोटिंग 
हाईलाइट
  • ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों के लिए मतदान।
  • तमिलना़डु की 18 खाली विधानसभा सीटों के उपचुनाव। 
  • लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग जारी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 राज्यों में लोकसभा चुनाव के अलावा दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी गुरुवार को वोट डाले गए। ओडिशा में विधानसभा की 35 सीटों के लिए मतदान हुआ। तमिलना़डु की 18 खाली चल रही विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट गए। 

ओडिशा में बीजू जनता दल की सरकार है और एक बार फिर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यह उपचुनाव तमिलनाडु में एआईएडीएमके सरकार चला रहे मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम का भाग्य तय करेगा।

234 सदस्यीय विधानसभा में इस वक्त 22 सीट खाली हैं। 18 बागी विधायकों के टीटीवी दिनकरन की टीम में शामिल होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के चलते उनकी सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है। सत्ताधारी दल के पास स्पीकर सहित 114 विधायक हैं और पार्टी को बहुमत के लिए पांच और विधायकों की दरकार है।

वोटिंग शुरू होते पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली। एक्टर से नेता बने रजनीकांत ने तमिलनाडु में चेन्नै सेंट्रल के स्टेला मैरिस कॉलेज में वोट डाला। 

तमिलनाडु में कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने कराईकुड़ी, शिवगंगा के पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

तमिलनाडु: पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी, उनके बेटे कार्ति और बहु श्रीनिधी रंगराजन ने शिवगंगा में वोट डाला।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने सेलम में अपना वोट डाला।

तमिलनाडु: मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के चीफ कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन चेन्नै में वोट डालने पहुंचे।

तमिलनाडु: थूथूकुडी सीट से डीएमके की उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नै में वोट डाला। वोट के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, विपक्ष के लोगों को दबाया जा रहा है। उम्मीदवारों को निशाने पर लिया जा रहा है। AIADMK पर अब पूरी तरह से बीजेपी हावी हो गई है।

चेन्नै: डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने वोट डाला। 

तमिलनाडु: शिवगंगा से बीजेपी उम्मीदवार ए राजा ने डाला वोट।

तमिलनाडु: AMMK चीफ टीटीवी दिनाकरण ने चेन्नै साउथ संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला।

ओडिशा के गंजम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

 

 

Tags:    

Similar News