कुंभ : यात्रियों से भरी नाव पलटी, NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
कुंभ : यात्रियों से भरी नाव पलटी, NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
- कुंभ मेले में बड़ा हादसा।
- श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी।
- सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं से भरी यात्रियों एक नाव गंगा में डूब गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। नाव में कुल 11 यात्री सवार थे। दुर्घटना घटित होते ही एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर सक्रिय हो गए। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, उथले जल के कारण नाव नदी के तट में फंस गई और असंतुलित होकर पलट गई। इससे पहले भी 14 जनवरी 2019 को कुंभ मेले में एक बड़ी घटना समाने आई थी। जहां दिगंबर अखाड़े में स्थित टेंटों में भीषण आग लग गई। जिसमें करीब दर्जनभर टेंट जलकर खाक हो गए थे। आग कुंभ के सेक्टर 16 में लगी थी। इस हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ था।
बता दें कि प्रयागराज में कुंभ 14 जनवरी 2019 से शुरू हुआ। जो 4 मार्च (शिवरात्रि) 2019 तक चलेगा।