अमेरिका गए कुमारस्वामी की सरकार खतरे में, कांग्रेस-JDS के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा
अमेरिका गए कुमारस्वामी की सरकार खतरे में, कांग्रेस-JDS के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा
- कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार संकट में घिरी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में जेडीएस- कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार गंभीर संकट में घिर गई है। शनिवार को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे लेकिन अध्यक्ष के न मिलने पर उनके सचिव को ही इस्तीफा सौंप दिया। इनमें से आठ कांग्रेस के विधायक हैं और तीन जेडीएस के हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे मंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेस के तीन विधायकों को विधानसभा से वापस ले गए, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के 6 विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन भी पहुंचे। इसी बीच डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर राव और डीके शिवकुनार ने कांग्रेस विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है।
Karnataka Assembly Speaker Ramesh Kumar: I was supposed to pick up my daughter that is why I went home, I have told my office to take resignations and give acknowledgement. that 11 members resigned .Tomorrow is leave so I will see them on Monday. (file pic) pic.twitter.com/k4WQ2t0Wev
— ANI (@ANI) July 6, 2019
Congress-JDS MLAs B C Patil,H Vishvanath, Narayan Gowda,Shivaram Hebbar,Mahesh Kumathalli,Gopalaiah,Ramesh Jarkiholi and Pratap Gowda Patil submitted their resignations to Secretary at Speaker office #Karnataka https://t.co/wPk7Iaznk8
— ANI (@ANI) July 6, 2019
दरअसल शनिवार को कांग्रेस के विधायक, महेश कुम्थली, बीसी पाटिल, रमेश जर्कीहोली, शिवराम हेब्बर, प्रताप गौड़ा, सोमाशेखर, मुनिरत्ना, बिराथी बसवराज, रामालिंगा रेड्डी और जेडीएस के विधायक एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और गोपालिया इस्तीफा देने पहुंचे थे।
#UPDATE Karnataka: Deputy Chief Minister G. Parameshwara and State minister D. K. Shivakumar have called a emergency meeting of Congress Bengaluru MLAs and Corporators later today after 8 Congress 3 JDS MLAs reached Assembly speaker office. https://t.co/a62qceokan
— ANI (@ANI) July 6, 2019
विदेश दौरे पर हैं सीएम कुमारस्वामी
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस वक्त बेंगलुरू में नहीं हैं, वो अमेरिका प्रवास पर हैं। कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कबूल किया है कि, उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप दिया है। उन्होंने कहा, मुझे मेरी बेटी (कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी) के बारे में फिलहाल नहीं पता है। वह स्वतंत्र महिला हैं रेड्डी ने कहा, मैं पार्टी या हाईकमान में से किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा। मुझे लगा कि कुछ मुद्दों पर मुझे नजरअंदाज किया गया, इसलिए मैंने यह फैसला लिया।
Congress MLA Ramalinga Reddy: I am not going to blame anyone in the party or the high command. I somewhere feel I was being neglected over some issues. That is why I have taken this decision https://t.co/MJJe04PqkW
— ANI (@ANI) July 6, 2019
वहीं कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने विधायकों को इस्तीफे को लेकर कहा, कोई इस्तीफा नहीं देगा। मैं उनसे मिलने आया हूं। फिलहाल मंत्री डीके शिवकुमार रामालिंगा रेड्डी सहित कांग्रेस के तीन विधायकों को विधानसभा से लेकर रवाना हो गए। इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस के कुल 6 विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे।
Karnataka State minister D. K. Shivakumar: Nobody will resign, I had come to meet them(8 Congress 3 JDS MLAs who had reached Assembly speaker office) pic.twitter.com/cwGVK895jx
— ANI (@ANI) July 6, 2019
कर्नाटक संकट पर बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है। लोकसभा में उनके गठबंधन के बावजूद बीजेपी भारी बहुमत से जीती। यह जनता का मूड दिखाता है। विधायक जरूर जान चुके हैं कि जनता इस गठबंधन से खुश नहीं है।
GVL Narasimha Rao, BJP MP: Congress-JD(S) coalition has been rejected by people of Karnataka. Despite their coalition in Lok Sabha polls, BJP won a massive mandate. It clearly shows the mood of people. MLAs certainly seem to be facing brunt of public anger against coalition. pic.twitter.com/3ygVtW4PkX
— ANI (@ANI) July 6, 2019
क्या है कर्नाटक विधानसभा की मौजूदा स्थिति और सियासी समीकरण?
कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायक स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंचे। कर्नाटक में कुल 225 सीटें हैं, बहुमत के लिए 113 विधायक जरूरी हैं। जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को मिलाकर कुल 118 विधायक हैं। 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधायकों की संख्या 107 पहुंच जाएगी। वहीं बीजेपी के पास कुल 105 विधायक हैं। कुल सीट 209 हुई तो बहुमत 105 होगा और बीजेपी कर्नाटक में अपनी सरकार बना लेगी।