कमलेश हत्याकांड: पाकिस्तान भागने की फिराक में आरोपी, DGP ने रखा इनाम
कमलेश हत्याकांड: पाकिस्तान भागने की फिराक में आरोपी, DGP ने रखा इनाम
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्याकांड मामले में लखनऊ पुलिस को मुख्य आरोपियों के पाकिस्तान भागने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन अहमद सीमा पार करके पाकिस्तान जाने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की आखिरी लोकेशन वाघा बॉर्डर से 285 किलोमीटर दूर अंबाला के पास ट्रेस की है।
वहीं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश सिंह ने आरोपियों को पकड़ाने पर इनाम रखा है। उन्होंने एक आरोपी की गिरफ्तारी करवाने पर 2.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यानी यदि कोई भी व्यक्ति दोनों अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार करवाता है, तो उसे DGP ओम प्रकाश द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
#KamleshTiwari murder case: Director General of Police (DGP), Uttar Pradesh has announced a reward of Rs 2.5 lakhs each on arrest of the two accused Ashfaq and Moinuddin Pathan.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2019
बता दें कि रविवार को लखनऊ पुलिस ने एक होटल से खून से लथपथ एक भगवा कपड़ा बरामद किया था। लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र स्थित होटल खालसा के मैनेजर ने टीवी पर फुटेज देखने के बाद आइडेंटिटी कार्ड देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। भगवा कपड़े के साथ पुलिस को होटल से एक बैग और खून से सनी एक तौलिया भी मिली थी।
Lucknow police:Received inputs about 2 suspects, Sheikh Ashfaq HussainPathan Moinuddin Ahmed were staying at Hotel Khalsa. A saffron coloured garment a towel with blood stains were found in room.Hotel Manager says,"After seeing the footage on TV,we checked IDsinformed police" pic.twitter.com/FlOC1ElKZ5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2019