झारखंड में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 62.46% वोटिंग
झारखंड में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 62.46% वोटिंग
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में 15 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है, जिसमें कुल 221 प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 22 महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं।
दोपहर 3 बजे तक 55% मतदान हुआ। नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी और ठंड के बावजूद मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। गिरिडीह जिले के योगीटांड में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी। वहां बूथ के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। वहीं, धनबाद विधानसभा के 7 बूथ पर बिजली नहीं होने की वजह से मोमबत्ती के सहारे मतदान कराना पड़ा। 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान इन 15 सीटों पर 64.63% मतदान दर्ज किया गया था।
बता दें कि पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर और तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को हो चुका है। इसके अलावा पांचवे और आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान किए जाएंगे। 82 सीटों में चल रहे चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आने हैं। जानकारी दे दें कि प्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होने जा रहा है।
9 बजे तक 11.85% वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.74% मतदान हुआ।
44.74% voter turnout recorded till 1pm in fourth phase of Jharkhand assembly elections.
— ANI (@ANI) December 16, 2019
झारखंड विधानसभा की 15 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान हुआ है।
11.85% voting till 9 am in the fourth phase of polling in Jharkhand. https://t.co/9mVEdty3g5
— ANI (@ANI) December 16, 2019
पीएम मोदी की अपील
प्रदेश में चल रहे चौथे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।"
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
चौथे चरण के लिए मतदान हुआ शुरू
झारखंड विधानसभा के चौथे चरण के लिए 15 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। वोटर्स मतदान करने के लिए डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
Fourth phase of polling begins in Jharkhand for 15 Assembly seats
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2019
Read @ANI Story |https://t.co/EU7LD9Cy7n pic.twitter.com/UX7FcP4MFY