डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान सेना के दो बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत पांच जवान भी शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी के कमांडिंग ऑफिसर, राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शहीद हुए हैं।
4 Indian Army personnel incl Commanding Officer, Major of 21 Rashtriya Rifles unit along with 2 soldiersone JK Police jawan lost their lives in an encounter in Handwara,JK.Two terrorists also killed in the encounter: Indian Army officials (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZPuBoyBU5T
— ANI (@ANI) May 3, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख
राजनाथ सिंह ने शहीद हुए पांचों जवानों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। है। सिंह ने ट्वीट कर कहा, इन सैनिकों ने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। रक्षामंत्री ने कहा, हमारे सैनिकों की मौत से जो क्षति हुई है उससे मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने देश के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बलिदान दिया है। साहस और बलिदान को कभी भूला नहीं सकते।
I offer my tributes to the soldiers and security personnel who fell in action. My heart goes out to the families who lost their loved ones today. India stands shoulder to shoulder with the families of these brave martyrs.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
जम्मू-कश्मीरः शोपियां और किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी
सेना के अधिकारियों ने रविवार को बताया, हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं। सेना ने यह ऑपरेशन आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए आम लोगों को बचाने के लिए चलाया था। सूत्रों के मुताबिक, हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल, मेजर और दो जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हुए हैं।
During the process,team was subjected to a heavy volume of fire by terrorists. In the ensuing firefight,2 terrorists were eliminatedteam of 5 Army JK personnel comprising of 2 Army officers,2 Army soldiers 1JK Police Sub Inspector attained martyrdom: Army Spox on Handwara Op https://t.co/MmkZPa0Imj
— ANI (@ANI) May 3, 2020
बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित निकाला
सेना के सूत्रों का कहना है, इलाके के एक घर में आतंकियों ने नागरिकों को बंधक बनाया था। उन्हें छुड़ाने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स के जवान जैसे ही घर के अंदर घुसे वहां मौजूद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग में सेना के चार जवान और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी। हालांकि बंधक बनाए गए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं इस ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए हैं।
कर्नल आशुतोष शर्मा हुए शहीद
सेना के अधिकारी ने बताया, हंदवाड़ा ऑपरेशन में अपनी जान गंवाने वाले 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर का नाम कर्नल आशुतोष शर्मा है। वह पहले कई सफल आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन का हिस्सा रहे हैं।
Colonel Ashutosh Sharma, Commanding Officer of 21 Rashtriya Rifles unit lost his life in an encounter yesterday with terrorists in Handwara area of Jammu and Kashmir. He had been part of several successful counter-terrorist operations in the past. pic.twitter.com/0buVlo9shj
— ANI (@ANI) May 3, 2020