Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-13 10:27 GMT
हाईलाइट
  • एनकाउंटर साइट के पास ही बना है स्कूल
  • घायलों में नौवीं और दसवीं के बच्चे
  • हादसे के बाद घबरा गए बच्चों के माता-पिता

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्थित एक स्कूल में बुधवार दोपहर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 12 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल बच्चे नौवीं और दसवीं के छात्र हैं। स्कूल को खाली करा लिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

शुरुआती जांच में पता चला है कि जब धमाका हुआ, उस समय बच्चे विस्फोटक सामान अपने साथ लेकर जा रहे थे। बता दें कि रतनीपोरा एनकाउंटर साइट के बगल में ही स्कूल बना हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि एनकाउंटर स्थल से बच्चे विस्फोटक सामान ले आए होंगे। 

घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। बच्चों के माता-पिता हादसे के बाद से काफी घबरा गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल में नौवीं और दसवीं की एक्सट्रा क्लास चल रही थी।

 

 

Tags:    

Similar News