पुलवामा में 24 घंटे से चल रही मुठभेड़ में जैश के 4 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा में 24 घंटे से चल रही मुठभेड़ में जैश के 4 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-07 04:37 GMT
हाईलाइट
  • पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
  • मारे गए आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं
  • मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 24 घंटे से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार दोपहर पुलवामा के पंजरण लासिपोरा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया । इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है साथ ही सुरक्षा को बढ़ाया गया है। 

दरअसल, सुरक्षाबलों को इस इलाके में छिपे आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है। आतंकियों की पहचान पुलवामा में पंजरण इलाके के रहने वाले अशिक अहमद, पुलवामा में अरिहाल इलाके के इमरान अहमद व भगौड़े एसपीओं में पुलावामा के तुजान इलाके रहने वाले शब्बीर अहमद व शोपियां के रहने वाले सलमान खान के रूप में हुई है। 

Tags:    

Similar News