इधर देश में गुस्सा, उधर पोखरण में वायुसेना के 137 फाइटर जेट गरजे

इधर देश में गुस्सा, उधर पोखरण में वायुसेना के 137 फाइटर जेट गरजे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-16 14:48 GMT
इधर देश में गुस्सा, उधर पोखरण में वायुसेना के 137 फाइटर जेट गरजे
हाईलाइट
  • भारतीय वायुसेना ने शनिवार को सबसे बड़े युद्धाभ्यास ऑपरेशन वायुशक्ति 2019 आयोजित की।
  • वायुसेना के इस सबसे बड़े युद्धाभ्यास को देखने के लिए कई बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचे थे।
  • वायुसेना ने अपने सभी फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए दुनिया को अपनी ताकत दिखाई।

डिजिटल डेस्क, जैसलमेर। एक और जहां देश पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्से में है, उधर दूसरी ओर पाक सीमा के करीब भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास ऑपरेशन वायुशक्ति 2019 शुरू कर दिया है। शनिवार को इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना ने अपनी पूरी ताकत के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। वायुसेना ने अपने फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। वायुसेना के इस सबसे बड़े युद्धाभ्यास को देखने के लिए कई बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचे। इसमें वायुसेना के करीब 137 फाइटर जेट ने हिस्सा लिया। वायुसेना ने इस दौरान टार्गेट पर मिसाइलें भी दागी। इस साल वायुशक्ति की थीम है "सिक्योरिंग द नेशन इन पीस एंड वॉर"।

 

 

पोखरण के चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित इस युद्धाभ्यास में वायुसेना के हर तरह का फाइटर जेट दिखाई दिया। इसमें जगुआर, मिग-29, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-27, तेजस, पिचोड़ा जेट और आकाश मिसाइल, मी-35 हेलिकॉप्टर, गरुड़ कमांडो, AEWC जैसे हेलिकॉप्टर शामिल है। 

 

 

युद्धाभ्यास में जीपीएस, लेजर गाइड बम, रॉकेट लॉन्चर और हेलिकॉप्टर गनों का भी इस्तेमाल किया गया। इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए कई लोग पहुंचे थे। इसमें एयरफोर्स चीफ बी एस धनोवा, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर और राजस्थान के कई सांसद शमिल हुए। बता दें कि यह युद्धाभ्यास अगले चार दिनों तक चलेगा। 

Tags:    

Similar News