धारा 370 हटने के बाद परिसीमन कमेटी की आज अहम बैठक, जल्द पेश हो सकती है निर्वाचन क्षेत्रों की परिसीमन रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटने के बाद परिसीमन कमेटी की आज अहम बैठक, जल्द पेश हो सकती है निर्वाचन क्षेत्रों की परिसीमन रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-05 09:41 GMT
हाईलाइट
  • नया परिसीमन नई पॉलिटिक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से केंद्र शासित राज्य बने जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने के  उद्देश्य से चुनावी सीटों के परिसीमन के लिए एक समिति बनाई गई। समिति की आज बैठक है, इसे लेकर माना जा रहा है कि कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंप देगी।  परिसीमन के तहत कई मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया गया है। 

                                              

समिति ने राज्य विधानसभा की  83 सीटों को बढ़ाकर 90 करने की अनुशंसा की गई है। खबरों के मुताबिक इन सीटों में पाक अधिकृत कश्मीर में शामिल 24 सीट शामिल नहीं है। वहीं कमेटी में शामिल मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यकाल भी 14 मई को समाप्त हो रहा है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आज कमेटी की बैठक के बाद समिति अपनी फाइनल  रिपोर्ट कानून मंत्रालय को सुपुर्द कर देगी। 

आपको बता दें इस समिति को विधानसभा और लोकसभा सीटों के परिसीमन का काम सौंपा गया। कोविड महामारी की वजह से समिति को रिपोर्ट बनाने  में देरी हुई। जिसे समय समय पर बढ़ाया गया। इस समिति को रिपोर्ट पेश करने की समय सीमा कल समाप्त हो रही है। 

इस बार माना जा रहा है कुछ सीटे आरक्षित रखी जा सकती है , जिनमें एससी, एसटी, विस्थापित कश्मीरी हिंदू, पीओके से पलायन करके बसे कुछ नुमाइंदों के लिए भी सीटे आरक्षित हो सकती है। 

 

 

 

Tags:    

Similar News