हरियाणा के करनाल में भीषण हादसा, राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत,20 घायल

दुर्घटना हरियाणा के करनाल में भीषण हादसा, राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत,20 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-18 03:40 GMT
हरियाणा के करनाल में भीषण हादसा, राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत,20 घायल

डिजिटल डेस्क, करनाल। हरियाणा के करनाल में 18 अप्रैल की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां के तरावड़ी में स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसकी चपेट में करीब 2 दर्जन से ज्यादा मजदूर आ गए। इस भयावह हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई वहीं करीब 20 मजदूर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ मिल में कई मजदूर सो रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एबुलेंस मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया। 

 

हादसे के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए करनाल के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि, 'काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है। मलबा हटाया जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' बचाव कार्य अभी भी जारी है ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

वहीं इमारत के अचानक ढहने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए दो टीमें बनाई जाएगी। इसके साथ ही मिल मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।  

हादसे के वक्त मिल में सो रहे थे करीब 157 मजदूर

बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल की सुबह 3 बजे यह हादसा हुआ। जिस वक्त यह हादसा हुआ मिल में करीब 157 मजदूर सो रहे थे तभी अचानक मिल की छत उनके ऊपर गिर गई। अधिकारियों के अनुसार, अभी भी मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। 

Tags:    

Similar News