देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए सुरक्षा जरूरी: शाह
देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए सुरक्षा जरूरी: शाह
- अमित शाह ने कहा पीएम मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में देश को शामिल करना चाहते हैं
- इसके लिए देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बनाए रखना बेहद जरूरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि, देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने और दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लिए देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बनाए रखना बेहद जरूरी है। अमित शाह ने कहा पीएम मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में देश को शामिल करना चाहते हैं। इसके लिए देश की सुरक्षा बहुत आवश्यक है।
मोदीजी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में देश को शामिल करना चाहते हैं।
— BJP (@BJP4India) August 28, 2019
इसके लिए देश की सुरक्षा बहुत आवश्यक है।
देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बनाए रखने की जरूरत है: श्री अमित शाह
अमित शाह ने कानून व्यवस्था को मजबूती देने और पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के लिए देशभर की पुलिस व्यवस्था में सुधार के संकेत दिए। पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो (बीपीआरडी) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विश्वविद्यालय और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। हर राज्य में इनसे संबंधित कॉलेज बनाए जाएंगे। ब्यूरो ऑफ पुलिस रीसर्च एंड डेवलपमेंट को इसका ड्राफ्ट भेज दिया गया है और इसे जल्द कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
सीआरपीसी और आईपीसी के अंदर जरूरी परिवर्तन के लिए देशभर में एक कंसल्टिंग प्रक्रिया शुरु करने की जरूरत है।
— BJP (@BJP4India) August 28, 2019
सबका सुझाव लेकर उसे गृह मंत्रालय में भेजा जाए, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलावों के लिए हमें आगे बढ़ने की जरूरत है: गृह मंत्री श्री अमित शाह pic.twitter.com/GemtHTfgvi
शाह ने कहा, यह थर्ड डिग्री का युग नहीं है। हमें जांच के लिए नए वैज्ञानिक तरीकों की जरूरत है। मैंने पीएम मोदी से कहा है कि नेशनल मोडस ऑपरैंडी ब्यूरो के बारे में सोचें ताकि अपराध और आपराधिक मानसिकता के तरीकों का अध्ययन किया जा सके।
HM Amit Shah at foundation day celebrations of Bureau of Police ResearchDevelopment, in Delhi: This isn"t era of 3rd degree, we need to use scientific methods for investigation. I told PM to think about National Modus Operandi Bureau to study methods of crimecriminal mentality. pic.twitter.com/w0Km8nRVDj
— ANI (@ANI) August 28, 2019
फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की दिशा में भी BPRD को त्वरित गति से कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि आज विभिन्न केसों में सजा कराने का हमारा अनुपात बहुत दयनीय है। यह तभी सुधर सकता है, जब जांच को फॉरेंसिक साइंस की समय पर सहायता मिले।
HM Shri @AmitShah is speaking at 49th foundation day celebrations of BPRD in New Delhi. https://t.co/kfv3k7X1Lu
— BJP (@BJP4India) August 28, 2019