Health Bulletin: देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी, पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए
Health Bulletin: देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी, पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है। आज (सोमवार) हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए है। यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा है। देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं। जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी में ऐतिहासिक रूप से यह नोट किया गया है। अगर प्रतिबंधों में ढील के बाद अगर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया गया तो संक्रमण के फैलने की संभवना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, "जिन जिलों में रिपोर्ट नहीं आए हैं, अगर वहां केस आते हैं तो रियायतें वापस ली जाएंगी।"
देश को तीन जोन में बांटा गया
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा बताया कि देश को तीन जोन में बांटा गया है। सभी जोन में कुछ पाबंदी तो कुछ राहत दी गई है। लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश के साथ नई गाइडलाइन जारी कई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि अंतर राज्य कार्गों के आवागमन में कोई समस्या नहीं हो। एमएसए कंट्रोल रूम नंबर 1930 और एनएसएआई हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों, ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।