Air Travel : केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- जून मध्य या जुलाई में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं

Air Travel : केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- जून मध्य या जुलाई में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-23 11:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच घरेलू उड़ानों को शुरू करने की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी शुरू करने की योजना बना रही है। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके संकेत दिए हैं। हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को फेसबुक लाइव में कहा कि अगर हालात बेहतर होते हैं तो जून मध्य या जुलाई में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं।

25 मई से शुरू हो रही डोमेस्टिक फ्लाइट्स
बता दें कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पैसेंजर फ्लाइट ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि मेडिकल सप्लाई के लिए कार्गों फ्लाइट और विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए  स्पेशल फ्लाइट ऑपरेट की जा रही है। बुधवार को केंद्रीय विमानन मंत्री ने डोमेस्टिक फ्लाइट को कैलिब्रेटेड मैनर में 25 मई से फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। जो भी यात्री डोमेस्टिक ट्रैवल करना चाहता है उसे नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए सरकार ने SOP भी जारी की है।

ये हैं दिशानिर्देश:
सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना चाहिए।
14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु अनिवार्य नहीं है।
प्रवेश गेट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल/एयरपोर्ट के कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी।
यात्रियों के बैठने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी, जिससे यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे। 
यात्रियों को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
जिन यात्रियों की फ्लाइट अगले चार घंटे में होगी उन्हें ही एयरपोर्ट टर्मिनल में आने की परमिशन होगी। 
राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को एयरपोर्ट के कर्मचारी और यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सी सुविधा का इंतजाम करना होगा।
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सामने भीड़ नहीं होनी चाहिए।
एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 
एयरपोर्ट के हर स्टाफ के पास सैनिटाइजर और जरूरी वस्तुएं होनी चाहिए।
यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखने हुए होनी चाहिए।
चेक इन काउंटर पहले ही खोलना होगा ताकि भीड़ कम हो।
एयरपोर्ट के हर एक कोने में साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।

Tags:    

Similar News