कश्मीरियों संग डोभाल, गुलाम नबी बोले- पैसे देकर किसी को भी साथ ले सकते हैं

कश्मीरियों संग डोभाल, गुलाम नबी बोले- पैसे देकर किसी को भी साथ ले सकते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 04:43 GMT
हाईलाइट
  • NSA अजीत डोभाल ने बुधवार को कश्मीर के स्थानीय लोगों से बातचीत की
  • डोभाल कश्मीरी लोगों के साथ शोपियां की सड़क पर खाना खाते नजर आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा हमला बोला है। डोभाल के स्थानीयों के साथ बातचीत के वीडियो पर  निशाना साधते हुए गुलाम नबी ने कहा, "पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं। आजाद ने कहा, कश्मीर के लोगों पर कर्फ्यू लगाकर कानून बनाया गया है, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

दरअसल कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार घाटी पर नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को एनएसए डोभाल स्थानीय कश्मीरी लोगों के साथ शोपियां की सड़क पर खाना खाते नजर आए। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

डोभाल ने कई जगह सीआरपीएफ, पुलिस के जवानों को संबोधित भी किया था। डोभाल अभी भी श्रीनगर में ही हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं और लगातार घाटी से सरकार को ग्राउंड रिपोर्ट भेज रहे हैं।

Tags:    

Similar News