17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी सहित कई सांसदों ने ली शपथ
17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी सहित कई सांसदों ने ली शपथ
- अमित शाह ने पहली बार लोकसभा सांसद के तौर पर ली शपथ
- बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली
- वीरेंद्र कुमार ने सभी नए लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। संसद के इस सत्र में 5 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। इसके बाद वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई।
Delhi: BJP MP and Defence Minister Rajnath Singh takes oath as member of the 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/d9o0aEfBAs
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बीजेपी के सांसद वीरेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। वीरेंद्र कुमार ने नए लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत हुई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। फिर नव-निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण शुरू हुआ। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पूरे सदन में घूमकर सभी का अभिवादन किया।
Delhi: BJP President and Home Minister Amit Shah takes oath as member of the 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/zL5yKYdYCu
— ANI (@ANI) June 17, 2019
पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीसरे नंबर पर पहली बार लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। शाह गांधीनगर से लोकसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले अमित शाह राज्यसभा के सांसद थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी भाषा में सांसद पद की शपथ ली।
BJP MP from Uttar Pradesh"s Amethi, Smriti Zubin Irani takes oath as member of the 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/144NEa2qz7
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी ने सांसद पद की शपथ ली। डीवी सदानंद गौड़ा ने कन्नड़ भाषा में सांसद पद की शपथ ली। बीजेपी सांसद अश्वनी कुमार चौबे, किरण रिजिजू, जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, प्रह्लाद जोशी, राव इंद्रजीत सिंह, प्रह्लाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघनाल, कृष्णपाल गुर्जर, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, शिवसेना के अरविंद सावंत ने शपथ ग्रहण की।
बिहार के मधुबनी से बीजेपी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव पारम्परिक वेशभूषा स्टॉल और टोपी पहनकर संसद पहुंचे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ संसद पहुंचे। बता दें कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए हैं।
Delhi: Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath his son Nakul Nath at the Parliament. Nakul Nath has been elected as MP from Chhindwara. pic.twitter.com/bRwMUF9xF4
— ANI (@ANI) June 17, 2019
फिलहाल नए सांसद के शपथ लेने का सिलसिला जारी है। सांसदों का शपथग्रहण आज और कल दो दिन तक चलेगा। 19 जून को लोकसभा का अध्यक्ष चुना जायेगा। राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को संबोधित करेंगे।
5 जुलाई को आएगा बजट
संसद का सत्र शुरू होने के बाद 5 जुलाई को नई सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद ऐसा करने वाली वह पहली वित्त मंत्री होंगी।