महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे को राहत, इलेक्शन कमीशन ने 21 मई को चुनाव कराने की अनुमति दीं

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे को राहत, इलेक्शन कमीशन ने 21 मई को चुनाव कराने की अनुमति दीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-01 06:15 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के लिए चुनाव कराने की अनुमति दे दी हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर 21 मई को चुनाव होंगे। उद्धव ठाकरे को अपने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने की समय सीमा के भीतर राज्य विधायिका का सदस्य बनना अनिवार्य है। इसे देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने  महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर जल्द चुनाव कराने की अपील की थी। 

24 अप्रैल से रिक्त हैं 9 सीटें
इससे पहले राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था, राज्यपाल ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त सीटों पर जल्द चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये चुनाव कराने का अनुरोध किया है, जो कि 24 अप्रैल से रिक्त हैं। कोश्यारी ने अपने पत्र में कहा, केंद्र ने लॉकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है। इसी तरह विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं। बयान में कहा गया है कि, सीएम उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होने की जरूरत है। 

कोरोना के कारण चुनाव प्रक्रिया पर लगी थी रोक
गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते इन 9 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोक रखी है। वहीं उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उन्हें छह महीने के अंदर राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। राज्य मंत्रिमंडल ने विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले एक सदस्य के रूप में ठाकरे के नाम की सिफारिश की थी।

Corona Effect: निवेश बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को गति देगी सरकार, मोदी ने बनाई ये रणनीति

उद्धव ने पीएम मोदी से भी की थी बात
बता दें कि उद्धव को एमएलसी नामित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट से दो बार प्रस्ताव पास कर भेजा था, लेकिन राज्यपाल लंबे समय तक इस मामले में चुप थे। राज्यपाल से तनातनी के बीच उद्धव ने मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की थी। जिस पर पीएम ने कहा था, वो इस मामले को देखेंगे।

Tags:    

Similar News