उत्तराखंड में देहरादून समेत कई शहरों में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

अपदा उत्तराखंड में देहरादून समेत कई शहरों में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-06 04:38 GMT
उत्तराखंड में देहरादून समेत कई शहरों में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
हाईलाइट
  • उत्तराखंड बेहद संवेदनशील श्रेणी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून समेत कई शहरों में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।  खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.7 बताई जा रही है। इससे पहले भी बीते माह में 2 अक्टूबर को भूंकप के झटके महसूस किए गए थे।

आपको बता दें भूकंप के लिहाज से  उत्तराखंड  बेहद संवेदनशील श्रेणी में आता है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका जोन चार और पांच में हैं।

टिहरी जिला प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक  टिहरी में महसूस किए गए भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई। 

भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती दो अक्तूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूंकप के झटकों से किसी भी प्रकार की जान माल हानि नहीं हुई है।

 

Tags:    

Similar News