Coronavirus in India: देश में कुल मामले 1 लाख 18 हजार के पार, अब तक 3583 लोगों की मौत
Coronavirus in India: देश में कुल मामले 1 लाख 18 हजार के पार, अब तक 3583 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस से हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 18 हजार से ज्यादा हो गया है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीचे 24 घंटों के दौरान 6088 नए मरीज पाए गए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 18 हजार 447 हो गए हैं। इनमें से 66 हजार 330 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 3583 लोगों की मौत हुई है। उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल 48 हजार 534 लोगों को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है। इनमें से 3 हजार 233 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए।
Spike of 6088 #COVID19 cases and 148 deaths in last 24 hours. https://t.co/r9eSU77JqF
— ANI (@ANI) May 22, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 660 नए मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 12,319 हो गए हैं, अब तक 208 की मौत हुई है। 6214 ऐक्टिव केस हैं।
Delhi reports 660 new #COVID19 positive cases and 14 deaths in last 24 hours. Total positive cases stand at 12,319 and death toll is at 208. There are 6214 active cases. pic.twitter.com/tAzKKnUxgt
— ANI (@ANI) May 22, 2020
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं। 1 शख्स की मौत हुई है, 77 रिकवर हुए और 72 डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 6377 हैं, अब तक 152 लोगों की मौत हुई है।
A total of 150 #COVID19 positive cases, 1 death, 77 recovered and 72 discharged reported in Rajasthan today so far. The total number of positive cases in the state stands at 6377, including 152 deaths, 3562 recovered and 3187 discharged: State Health Department pic.twitter.com/iEApDIxoNh
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ओडिशा में 86 नए केस सामने आए। राज्य में अब तक 1189 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
86 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha today. Total positive cases in the state stand at 1189: Odisha Health Department
— ANI (@ANI) May 22, 2020
अम्फान से तबाही: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वे
भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 3 हजार 345 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में एक दिन में 64 नई मौतें भी हुईं हैं। अब तक यहां कुल 41 हजार 642 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि इनमें से 11 हजार 726 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
- गुजरात को पीछे छोड़ते हुए तमिलनाडु अब दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 776 नए मामले देखने को मिले, जिसके बाद से कुल आंकड़ा 13 हजार 967 हो गया। राज्य में महामारी के चलते अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है।
- गुजरात में 368 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 12 हजार 905 हो गया है।
- पांच हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में 6 हजार 227 मामलों के साथ राजस्थान, 5 हजार 981 मामलो के साथ मध्य प्रदेश और 5 हजार 515 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश का स्थान है।
- पश्चिम बंगाल (3,197), आंध्र प्रदेश (2,647), पंजाब (2,028), तेलंगाना (1,699), बिहार (1,982), जम्मू एवं कश्मीर (1,449), कर्नाटक (1,605) और हरियाणा (1,031) एक हजार से अधिक मामलों की रिपोर्ट करने वाले अन्य प्रमुख राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं।
- एक हजार से कम मामलों वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केरल (690), झारखंड (290), चंडीगढ़ (217), असम (203), त्रिपुरा (173), छत्तीसगढ़ (128) और उत्तराखंड (146) शामिल हैं।
- पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मामले बढ़कर 25 तक पहुंच गए हैं। गोवा में अब 52 मामले हैं। कोविड-19 संक्रमण के बेहद कम मामले सामने आने वाले पुडुचेरी में भी अब धीरे-धीरे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, यहां अब तक कुल 20 मामले सामने आए हैं।