Corona Virus: पिछले 24 घंटे में आए 1007 नए मामले, अबतक हुई 437 की मौत
Corona Virus: पिछले 24 घंटे में आए 1007 नए मामले, अबतक हुई 437 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं। वहीं देश मे कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 हो गयी है। इसमें 11,201 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 1748 लोगों इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 437 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं।
पंजाब की 2 जेलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया
कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए एहतियाती उपाय के तहत, पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को बताया कि राज्य के दो जेलों-बरनाला और पट्टी को क्वारंटीन केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है। वहीं जेल में बंद में 412 कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मेडिकल जांच के बाद ही यहां क्वारंटीन के लिए यहां रखा जाएगा।
निहंगों के हमले में घायल एएसआई हरजीत सिंह को मिला प्रमोशन, हमले में कट गया था हाथ
कोरोना संदिग्ध मिलने पर थाना प्रभारी भी जवाबदेह : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संदिग्ध मिलने पर थाना प्रभारियों की जवाबदेही होगी।अगर लापरवाही हुई तो कार्रवाई भी संभव है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री की टीम 11 की हुई बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन ना हो। इसके अलावा किसी भी जगह कोरोना का संदिग्ध मिलने पर थाना प्रभारी भी जवादेही होगी। अगर लापरवाही हुई तो कार्रवाई भी संभव है।