कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 27553 केस, 284 मौतें, ओमिक्रॉन के मामले भी 1500 पार

खतरे की घंटी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 27553 केस, 284 मौतें, ओमिक्रॉन के मामले भी 1500 पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-02 05:20 GMT
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 27553 केस, 284 मौतें, ओमिक्रॉन के मामले भी 1500 पार
हाईलाइट
  • देश में कोरोना के एक्टिव केस 1
  • 22
  • 801 हो गए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तेजी से नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में 27,553 मामलों की पुष्टि हुई है, जहां 284 मौतें भी दर्ज की गई है। इसी के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस 1,22,801 हो गए है। उधर, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 1,525 हो चुके हैं। 

देश में पहले ही दो लहरों ने कमर तोड़ के रख दी थी, अब तीसरी लहर का डर भी लोगों की चिंताए बढ़ा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना और ओमिक्रॉन को लेकर खासा सक्रिय दिखाई पड़ने लगी है। कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं। जिसमें नाइट कफ्यू और धारा 144 शामिल है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

कोरोना के तीसरी लहर के आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लिया है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को पात्र लिखा है।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेजी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है। इसलिए मंत्रालय ने फील्ड स्तर पर शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर सर्विलांस को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने यहां विभिन्न स्थानों पर 24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने का सुझाव दिया है। कहा गया है कि बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने वालों का कारोना टेस्ट कराया जाए। 

आपको बता दे 31 दिसंबर को, भारत में कोविड के 16,764 केस सामने आए जो पिछले 70 दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा मामले थे। 


 

Tags:    

Similar News