दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3194 नए मामले, एक की मौत 

कोरोना अपडेट दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3194 नए मामले, एक की मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-02 13:05 GMT
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3194 नए मामले, एक की मौत 
हाईलाइट
  • तीन दिन में करीब चार गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3194 नए मामले सामने आए है, जबकि इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई है। राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गई है। साथ ही यहां एक्टिव केस बढ़कर 8397 हो गए है।  

आपको बता दे, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 मामले सामने आए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस दर्ज किए गए आए। लेकिन नया साल शुरू होते ही मामलो की संख्या में बड़ा उछाल देखा गया। 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी मतलब  आज की रिपोर्ट में 3194 केस आ गए हैं। 

राष्ट्रिय राजधानी में 8397 एक्टिव केस हैं। 3 दिन पहले 2291 एक्टिव केस थे। तीन दिन में करीब चार गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं। 

उधर देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,500 से अधिक हो गई। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मरीज हैं। 460 मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन संक्रमण के करीब 1,525 मामले सामने आए हैं, जबकि 560 मरीज रिकवर कर चुके है। 

Tags:    

Similar News