बिहार के सुपौल में बोले राहुल, मोदी ने देशभर में चौकीदारों को बदनाम किया

बिहार के सुपौल में बोले राहुल, मोदी ने देशभर में चौकीदारों को बदनाम किया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-20 03:33 GMT
बिहार के सुपौल में बोले राहुल, मोदी ने देशभर में चौकीदारों को बदनाम किया
हाईलाइट
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के सुपौल में जनसभा को किया संबोधित
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया। राहुल ने बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, चौकीदार ने बिहार के युवाओं को बदनाम किया है। राहुल ने कहा, पूरे देश में बिहार के युवा जाकर बैंक, सरकारी दफ्तरों के बाहर चौकीदार का काम करते हैं। मगर जो बिहार से चौकीदार बनकर जाता है वो ईमानदार होता है। अगर कोई बिहार का चौकीदार बैंक के सामने खड़ा मिले उस बैंक में चोरी नहीं हो सकती, लेकिन ये (पीएम मोदी) खुद को देश का चौकीदार कहते हैं, मगर असली में ये अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। पूरे देश में बिहार के युवा ईमानदारी से, धूप-आंधी-तूफान में, आधी रोटी खाकर देश की रक्षा करते हैं। उन सबको एक चौकीदार ने बदनाम किया है। मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। 

 

 

Tags:    

Similar News