उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून एसएसपी करेंगे जांच

उत्तराखंड उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून एसएसपी करेंगे जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-21 10:30 GMT
उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून एसएसपी करेंगे जांच
हाईलाइट
  • ऑडियो क्लिप सहित शिकायत पत्र भेजा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड में पूर्व की परीक्षा में फर्जीवाड़ा और धांधली की शिकायतें खुलकर सामने आ रही हैं। ऐसे ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग (लेक्चरर) परीक्षा मामले पर एक महिला ने आयोग के एक सदस्य पर आरोप लगाते हुए डीजीपी को शिकायती पत्र के साथ साथ सबूत भी सौंपा है। डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंप दी है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग) की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें महिला व सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। आरोप है कि साक्षात्कार के बाद आयोग के सदस्य ने उन्हें दस्तावेज दुरुस्त करने के नाम पर फोन किया और पैसों की मांग की।

शिकायतकर्ता महिला ने जब लोक आयोग के आरोपित सदस्य से फोन पर बातचीत की तो सामने वाले ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाली अन्य भर्तियों में उनका काम हो जाएगा। ऐसे में महिला ने इस तरह धोखाधड़ी की शिकायत देहरादून एसएसपी और डीजीपी अशोक कुमार को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोन बातचीत का ऑडियो क्लिप सहित शिकायत पत्र भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह रावत को सौंपी है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News