मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 05:46 GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर 
हाईलाइट
  • नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। यह हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान गाड़ी में मोतीलाल सिंह के अलावा उनकी पत्नी और ड्राइवर थे। 

जानकारी के मुताबिक, नील गाय को बचाने के चक्कर में यह सड़क हादसा हुआ है, जहां मोतीलाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं। दोनों को उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक जाहिर किया है और साथ ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बात कर ओएसडी मोतीलाल सिंह की पत्नी को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मोतीलाल सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए योगी गोरखपुर आ सकते हैं।  

बता दें, गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात जन सामान्य निवारण अधिकारी (OSD) मोतीलाल सिंह का कार्यकाल हाल ही में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था। गोरखपुर नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर से जुड़ गए थे और लोगों की समस्याएं सुनते थे।

नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि ओएसडी मोतीलाल सिंह किसी काम से लखनऊ आ रहे थे. वह गोरखपुर से बस्ती जिले के मुंडेरवा स्थित एनएच पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मोतीलाल सिंह की मौत हो गई. पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि ओएसडी मोतीलाल सिंह किसी काम के सिलसिले में लखनऊ आ रहे थे। वह गोरखपुर से बस्ती जिले के मुंडेरवा स्थित एनएच पर पहुंचे थे कि रास्ते में एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। 
 

Tags:    

Similar News