केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 11:07 GMT
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आज गुरूवार को एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने दिवाली तोहफे के रूप में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में गुरूवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों औऱ पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। डीए में तीन फीसदी की और बढ़त का मतलब अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया। इसका लाभ एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्चारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि इसके लिए सरकार पर हर साल करीब 9488 करोड़ रूपए का भार पड़ेगा। यह बढ़त एक जुलाई 2021 से लागू होगी। डीए बढ़ने से दूसरे अलाउंस में भी फायदा होगा।  
इस साल जुलाई में ही सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर उसे 28 फीसदी किया था। उससे पहले डीए का भुगतान 17 फीसदी था।


 

Tags:    

Similar News