छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए जारी है 80 घंटे से अभियान
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए जारी है 80 घंटे से अभियान
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे है हर पल की खबर
डिजिटल डेस्क, जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बालक राहुल को बचाने की मुहिम को 80 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। कई बाधाओं को पार करते हुए अभियान सफल होगा, यह उम्मीद हर कोई लगाए बैठा है।
ज्ञात हो कि, जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद निवासी लालाराम साहू का 10 वर्षीय पुत्र राहुल साहू शुक्रवार को दोपहर लगभग चार बजे घर की बाड़ी में खेल रहा था। इसी दौरान वह हाल ही में खोदे गए बोर के पास पहुंचा और उसमें गिर गया।
राहुल के सुरक्षित निकालने के लिए अनवरत अभियान जारी है। जहां प्रशासनिक अमला हर स्तर पर कोशिशों में जुटा हुआ है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हर पल राहत और बचाव के अभियान पर नजर रखे हुए है।
पहले बोरवेल के समानांतर बड़ा गहरा गडढ़ा खोदा गया, इस काम में जेसीबी व पोकलेन मशीन लगी रही, वहीं दूसरी ओर राहुल हर हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इसके अलावा खाने का सामान भी राहुल तक भेजा जाता रहा। उसके बाद बनाए गए गड्ढ़े से राहुल तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाने की कोशिश की गई तो बीच में बड़ी चट्टान आ गई। उसके बाद ड्रिल मशीन की मदद से बड़ा छेद कर मलबा हटाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर बताया है, हैंड ड्रिलिंग का काम अब खत्म हो चुका है, अन्य उपकरण भी बाहर निकाले जा रहे हैं। कंप्रेसर बंद कर बाहर निकाला जा रहा है। रेस्क्यू टीम राहुल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सोर्स- आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.