गार्बेज सिटी कहना कर्नाटक का अपमान, माफी मांगें पीएम: कांग्रेस

गार्बेज सिटी कहना कर्नाटक का अपमान, माफी मांगें पीएम: कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-05 03:17 GMT
गार्बेज सिटी कहना कर्नाटक का अपमान, माफी मांगें पीएम: कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में सियासी पारा इतना तेज हो गया है कि राजनीतिक पार्टियां वोट हासिल करने के लिए हर दांव आजम रही हैं। इसी के चलते कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने बेंगलुरू को गार्बेज सिटी यानि कचरे का शहर करार दिया है। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस भी अक्रामक हो गई है। कांग्रेस ने इसे कर्नाटक का अपमान बताते हुए कहा है कि अपने इस बयान पर पीएम मोदी माफी मांगे। बयान को लेकर अब ट्विटर पर वार पलटवार का दौर भी जारी है।



पीएम मोदी ने कहा था कि...

दरअसल पीएम मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने  बेंगलुरू को कचरे का शहर ( गार्बेज सिटी ) और सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन) में बदल दिया है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि आज ऐसे लोग सरकार में बैठे हैं जो दिन रात बेंगलुरु को गार्डन सिटी से गार्बेज सिटी बनाने में लगे हुए हैं। इस सरकार ने कंप्यूटर कैपिटल को क्राइम कैपिटल में बदल दिया है।

 

ये भी पढ़ें : जब-जब मोदी घबराते हैं, पर्सनल अटैक करते हैं : राहुल

 


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-  भारत के गौरव का अपमान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के गार्बेज सिटी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये शहर भारत का गौरव है। पीएम मोदी ने देश के गौरव का अपमान किया है। राहुल गांधी ने लिखा बेंगलुरू बागों का शहर (गार्डन सिटी ) है और भारत का गौरव है। गार्बेज सिटी कहकर इसका अपमान किया गया है।
 

 

राहुल गांधी ने कर्नाटक में शहरी विकास के लिए राशि मुहैया कराने के संबंध में और मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए  आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा झूठ का पुलिंदा खड़ा करना पीएम मोदी के लिए स्वाभाविक बात है लेकिन ये आंकड़े झूठ को उजागर करते हैं।

 

 

मनु सिंघवी ने कहा- पीएम को माफी मांगनी चाहिए 

पीएम मोदी के इसी बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बेंगलुरू को गार्बेज सिटी कहना शहर और पूरे कर्नाटक का अपमान है। इस शहर के लिए पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन ) शब्द का भी इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है। इसके लिए पीएम को माफी मांगनी चाहिए।

 



कांग्रेस को जो कहना है कहें, कर्नाटक को नहीं

मनु सिंघवी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बीजेपी बौखलाती जा रही है लेकिन कर्नाटक की जनता इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा पीएम को पता होना चाहिए कि इस शहर ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शक्ति बनाया है। इसलिए मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि पीएम कांग्रेस के बारे में जो कहना चाहते हैं कहें मगर कर्नाटक और बेंगलुरू के लोगों का अपमान न करें। मनु सिंघवी ने ये भी कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है। विज्ञापनों में राहुल पर निशाना बनाना साबित करता है कि बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। सिंघवी ने शराब और रियल इस्टेट क्षेत्र को GST के दायरे में लाने की बात भी कही। 

 

 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी लगातार ट्विटर पर पीएम मोदी को जवाब दे रहे हैं।   

 

 

 

Similar News