कश्मीर को लेकर यूके की लेबर पार्टी से मिली कांग्रेस, बीजेपी ने बताया शर्मनाक
कश्मीर को लेकर यूके की लेबर पार्टी से मिली कांग्रेस, बीजेपी ने बताया शर्मनाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ कांग्रेस के यूके प्रतिनिधियों की बैठक पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए इसे शर्मनाक बताया है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर चर्चा की गई थी। विवाद बढ़ने के बाद भारतीय प्रवासी कांग्रेस ने एक स्पष्टीकरण जारी कर भाजपा के लगाए आरोपों से इनकार किया।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए, भाजपा ने कहा कि "कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात करते हैं?" बीजेपी ने कहा, "ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव देगी।" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रभारी विजय चौथेवाले ने कहा, "यह कांग्रेस यूके लेबर लीडर से सलाह ले रही है - वे सीधे पाकिस्तान में अपने आकाओं के पास जा सकते हैं।"
Appalling! @INCIndia owes it to the people of India to explain what its leaders are telling foreign leaders about India.
— BJP (@BJP4India) October 10, 2019
India will give a befitting reply to Congress for these shameful shenanigans! https://t.co/Sb0MThF17A
इस विवाद के बढ़ने के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि "यह बैठक लेबर पार्टी के पारित कश्मीर प्रस्ताव की निंदा करने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में दोहराया गया कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।" बता दें कि ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने पिछले महीने कश्मीर को लेकर एक आपात प्रस्ताव पारित किया था।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी कहा कि "जेरेमी कॉर्बिन की इस गलत बयानी से हम स्तब्ध हैं। जम्मू-कश्मीर से संबंधित कोई भी मुद्दा विशुद्ध रूप से भारत का आंतरिक मामला है।"
#WATCH "We are shocked by this misrepresentation. Any issue pertaining to Jammu Kashmir are purely India"s internal affairs," says Congress leader Anand Sharma on Congress"s UK representatives meeting with UK"s Labour Party leader Jeremy Corbyn. pic.twitter.com/30MPBwCEMa
— ANI (@ANI) October 10, 2019
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट कर कहा था, "भारतीय कांग्रेस पार्टी के यूके के प्रतिनिधियों के साथ एक बहुत ही प्रोडेक्टिव मीटिंग हुई। मीटिंग में हमने कश्मीर में मानव अधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। कश्मीर में तनाव घटना चाहिए और भय और हिंसा का दौर भी थमना चाहिए।"