टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-11 07:44 GMT
टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर
हाईलाइट
  • 4 बार सागर से और तीन बार टीकमगढ़ से सांसद चुने गए
  • 7वीं बार सांसद चुने गए हैं डॉ. वीरेंद्र कुमार
  • वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। वीरेंद्र कुमार नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं और वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार सागर जिले के रहने वाले हैं। वह चार बार सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से जीत हासिल हुई। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वह अल्पसंख्यक मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री थे। 

बता दें कि 17 जून से लोकसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र के पहले दो दिनों में नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर को लोकसभा के नियमित स्पीकर के चुनाव से पहले कामकाज को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 

Tags:    

Similar News