बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बाल-बाल बचे, काफिले में मौजूद गाड़ी ने मारी ऑटो को टक्कर, घायलों का उपचार जारी
सुरक्षित बचे राजेंद्र बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बाल-बाल बचे, काफिले में मौजूद गाड़ी ने मारी ऑटो को टक्कर, घायलों का उपचार जारी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला दुर्घटना का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल राजेंद्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि, वो पटना से मुजफ्फरपुर एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे थे। तभी उनके काफिले में मौजूद दमकल की गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
बता दें कि, राज्यपाल के काफिले की दुर्घटना हाजीपुर स्थित भगवानपुर के रतनपुरा गांव के पास हुई है। खबरों के मुताबिक, राज्यपाल के काफिले के साथ दमकल की गाड़ी भी चल रही थी। गाड़ी चलते-चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में जाकर एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दमकल और ऑटो चालक समेत कुल 9 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें फौरन ही अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।
घायलों का उपचार जारी
राज्यपाल के काफिले की दुर्घटना देख तुरंत आस-पास लोगों की भीड़ लग गई। इस पूरे घटना क्रम को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ के हिसाब नियंत्रण किया। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया ताकि उनका सही समय पर उपचार हो सके। वहीं हादसे की वजह से दमकल की गाड़ी मौके पर ही पलट गई जबकि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
सुरक्षित है राज्यपाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और उनके सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, जब यह घटना हुई तब राज्यपाल की गाड़ी दमकल की गाड़ी से काफी आगे चल रही थी। जिसकी वजह से कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई। इस हादसे के बाद मौके पर प्रशासन पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
घायलों के नाम सामने आए
इस घटना के होने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया था। जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइने लगी रही। जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी मशक्कत करना पड़। वहीं ऑटो में सवार कुछ घायलों के नाम सामने आए हैं। जिनमें राजेश्वर दास, संजय साहनी, लाल साहनी, वंदना कुमारी, संतोष कुमार, सतनारायण जैसे और नाम शामिल हैं।