गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की जंग सोशल मीडिया पर हुई तेज
गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की जंग सोशल मीडिया पर हुई तेज
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रही है। दोनों पार्टियों के नेता राज्य के विधान सभा चुनाव को जितने के लिए जी जान लगा चुके हैं। रैलियों और जनसभाओं के साथ-साथ ये सोशल मीडिया पर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल हर दिन कोई ना कोई ऐसा ट्वीट कर देते है जो सुर्खियों में छा जाता है। रविवार को भी राहुल ने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तंज करते हुए लिखा कि इस परियोजना ने दम तोड़ दिया है, इसके लिए उन्होंने एक अखबार की खबर का संदर्भ भी दिया। राहुल के बीजेपी पर निशाने के बाद सत्ताधारी पार्टी के लोग भी सोशल मीडिया पर एक्टिव राहुल और कांग्रेस पार्टी को घेरने में लग गए।
इसका जवाब देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल की जनसभा का एक वीडियो जारी करते हुए, उसमें काफी कम लोगों की मौजूदगी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "गुजरात में एक बाद एक फ्लॉप होती रैलियों के बाद राहुल गांधी के अलावा सभी कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार छोड़ चुके हैं, ये राजतिलक के लिए तैयार नए अध्यक्ष के लिए अच्छी बात है।" मालवीय ने कई अन्य ट्वीट के जरिए भी राहुल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार शुरू किया और मोर्चा पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संभाला। उन्होंने मालवीय को जवाब देते हुए लिखा, "भइया, हमारे उपाध्यक्ष की मौजूदगी बीजेपी को परेशान नहीं करती तो 40 मंत्री और 6 मुख्यमंत्री राज्य में प्रचार के लिए क्यों उतारे हैं। यही राहुल की लोकप्रियता को दिखाता है। क्यों रोज झूठ का सहारा ले रहे हो"।
वहीं प्रियंका ने भी आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की ये जंग फिलहाल थमने वाली नहीं इस तरह के अभी और कई आरोप और प्रत्यारोपों का दौर चलता रहेगा।