कोरोना के केसों में कमी आते ही एक और नई बीमारी पसार रही पैर, दुनिया भर के देश चिंतित

मंकी पॉक्स कोरोना के केसों में कमी आते ही एक और नई बीमारी पसार रही पैर, दुनिया भर के देश चिंतित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-28 18:14 GMT
कोरोना के केसों में कमी आते ही एक और नई बीमारी पसार रही पैर, दुनिया भर के देश चिंतित
हाईलाइट
  • मंकी पॉक्स के लक्षणों में तेज बुखार
  • शरीर में दर्द
  • बड़े लिम्फ नोड्स
  • चकत्ते आदि शामिल है। 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दुनियाभर में लाखों लोगों को अपना शिकार बना चुकी कोरोना महामारी अभी तक समाप्त नहीं हुई है वहीं दुनिया के सामने अब एक और बीमारी सामने आ गई है। जिसका नाम है मंकी पॉक्स जिसको लेकर दुनिया भर के सभी देश चिंतित हैं। इस बीमारी ने सबसे पहले आफ्रीकी और यूरोपीय देशों में दस्तक दी है।यूरोपीय संघ की एक रोग एजेंसी का मानना है कि मंकी पॉक्स अब तक 20 देशों में पंहुच चुका है जिसके अभी तक 219 मामलें दर्ज किए गए है।

 अमेरिकी राष्ट्रिपति जो बाइडेन पहले ही मंकी पॉक्स को लेकर कह चुके है कि यह कोरोना की तरह महामारी साबित नहीं हो सकती है। वहीं मंकी पॉक्स को लेकर WHO ने अभी भी चुप्पी साधे रखा है। 

बता दें मंकी पाॉक्स के आते ही दुनिया के सामने अब एक और परेशानी खड़ी हो गई क्योंकि दुनिया भर के देश हाल ही में कोरोना महामारी से उभरे है। मंकी पॉक्स ने दुनिया के अमेरिका ब्रिटेन जैसे कई विकसित देशों में भी पैर पसार चुका है। हालांकि इसी बीच कई स्वास्थ विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मंकी पाॉक्स के माहामारी का रूप लेने की आशंका काफी कम है। इसके पीछे उनका मानना है कि यह कोरोना के जैसी संक्रामक नहीं है। 

भारत में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन सरकार का कहना है कि इस संक्रमण से निपटने के लिए तैयार है। बता दें मंकी पॉक्स के लक्षणों में तेज बुखार, शरीर में दर्द, बड़े लिम्फ नोड्स, चकत्ते आदि शामिल है। 


 

Tags:    

Similar News