डोकलाम विवाद : जेटली बोले - हमें जंग के लिए हमेशा तैयार रहने की जरुरत

डोकलाम विवाद : जेटली बोले - हमें जंग के लिए हमेशा तैयार रहने की जरुरत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-27 17:47 GMT
डोकलाम विवाद : जेटली बोले - हमें जंग के लिए हमेशा तैयार रहने की जरुरत

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। डोकलाम पर चल रहे विवाद को लेकर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि हमें सुरक्षित रहने के लिए हमेशा तैयार रहना है। भारतीय रक्षा मंत्री रविवार को इंडियन नेवी को जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल को सौंपने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

जेटली ने कार्यक्रम में कहा कि यह कड़वा सच है, "दुनिया में भारत को अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण हमेशा तैयार रहना है। हमारी रक्षा तैयारी ही हमारा सबसे अच्छा बचाव है।" जेटली ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, "देश को सेना पर पूरा भरोसा है, जिसने दुनिया में कई अच्छी परंपराओं को स्थापित किया है।" जेटली ने कहा, "तैयारी से मतलब स्पष्ट तौर पर हमें सुरक्षाबलों को उनकी जरूरत के मुताबिक सभी तरह के सपोर्ट सिस्टम से लैस करना है।"

गौरतलब है कि शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारत से लगी अपनी सीमा पर चीन "यथास्थिति बदलने" की कोशिश कर रहा है और डोकलाम क्षेत्र में जारी तनाव की स्थिति और बढने की उम्मीद है। रावत का कहना है चीन द्वारा डोकलाम में मौजूदा गतिरोध यथास्थिति बदलने की कोशिश हमारे लिए चिंता का विषय है। जिसे हमे गंभीरता से लेना चाहिए।

रावत ने कहा, चीन की सेना के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान भारतीय थल सेना ने बहुत बार ये बात कही कि दोनों पक्षों को 16 जून से पहले की जगहों पर लौट जाना चाहिए, लेकिन अभी तक उस बात पर कोई काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विवाद और क्षेत्र को लेकर विवादित दावे जारी हैं। यह वास्तविक नियंत्रण रेखा के निर्धारण पर अलग-अलग धारणाओं के कारण है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर हो गया है। इसलिए इसे कूटनीति और राजनीतिक पहलों के जरिए सुलझाने की जरूरत है।

Similar News