अंसार गजवत-उल-हिंद का कश्मीर से सफाया: डीजीपी दिलबाग सिंह
अंसार गजवत-उल-हिंद का कश्मीर से सफाया: डीजीपी दिलबाग सिंह
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन का तीन आतंकवादियों के खात्मे के साथ पूरी तरह से कश्मीर से सफाया हो गया है। इन आतंकवादियों में आतंकी समूह के शीर्ष कमांडर हामिद ललहारी भी शामिल हैं, जिसे मंगलवार को अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कहना है जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का। वे श्रीनगर में बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे।
#WATCH JK DGP Dilbag Singh briefs the media in Srinagar https://t.co/bvNRmAVzvs
— ANI (@ANI) October 23, 2019
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंसार गजवत-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद कमांड हामिद ललहादी को सौंपी गई। उसने पुलवामा के नवीद और जुनैद को अपने साथ शामिल करने के लिए प्रेरित किया। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद व हिजबुल मुजाहिदीन के साथ समन्वय कर रहा था।
सिंह ने कहा कि ललहारी 2016 से सक्रिय था। वह काकापोरा में हमले में शामिल था। वह पुलिसकर्मी फयाज अहमद व नागरिकों की हत्या में शामिल था। वह अवंतीपोरा व पुलवामा के लोगों को परेशान करने में भी शामिल था।