वारिस पठान के बाद AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने उगला जहर, कहा- चूड़ियां नहीं पहन रखी

वारिस पठान के बाद AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने उगला जहर, कहा- चूड़ियां नहीं पहन रखी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-02 05:26 GMT
वारिस पठान के बाद AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने उगला जहर, कहा- चूड़ियां नहीं पहन रखी
हाईलाइट
  • कहा - हमें पता है शांति कैसे आती है
  • पहले वारिस पठान ने दिया था भड़काऊ बयान
  • मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल का विवादित बयान

डिजिटल डेस्क, मालेगांव। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायक ने भड़काऊ बयान दिया है। मालेगांव (Malegaon) की एक सभा में मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (Mufti Mohammad Ismail) ने कहा कि शहर में गोलीबारी की एक घटना हुई। एफआईआर क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा, "विभाग को ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम शांति बनाए रखना जानते हैं, तो ये भी जानते हैं कि शांति कैसे जाती है। हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है।" गौरतलब है कि इससे पहले एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने भी विवादित बयान सामने आया था। 

शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी
विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि मेरा सवाल है विभाग से अगर शहर में गोली चलती है, तो कोई केस दर्ज क्यों नहीं किया? क्या शहर के लोग पागत हैं। गोली चलती है और एफआईआर दर्ज नहीं होती। हम समझते हैं कि क्या हालात है। इस तरह अगर होता रहा तो शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी। 

पश्चिम बंगाल: देश के गद्दारों को; नारे लगाने के आरोप में तीन बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

बयान को लेकर दी सफाई
इस्माइल ने अपने बयान पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने यह बात शहर से संदर्भ में कही थी। इसका महाराष्ट्र या भारत से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने यह बात रिजवान खान के घर के पास गोलीबारी के संदर्भ में कहीं। बता दें कि इससे पहले वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने सीएए विरोध रैली में कहा था कि 15 करोड़ लोग, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। असदुद्दीन ओवैसी ने पठान ने मीडिया से बातचीत पर बैन लगा दिया है। 


 

 

Tags:    

Similar News