पंजाब: सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
पंजाब: सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
- नामांकन से पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे सनी देओल।
- पंजाब के गुरदासपुर से दाखिल किया नामांकन।
डिजिटल डेस्क, गुरदासपुर। अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके भाई बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी उनके साथ थे। पर्चा दाखिल करने से पहले सनी देओल अमृतसर पहुंचे थे, जहां सुबह-सुबह उन्होंने गोल्डन टेंपल के दर्शन किए।
Punjab: Actor turned politician Sunny Deol files his nomination as the BJP candidate from the Gurdaspur parliamentary constituency. His brother and actor Bobby Deol also present. pic.twitter.com/aOnGloRjpy
— ANI (@ANI) April 29, 2019
Punjab: Actor and BJP candidate from Gurdaspur, Sunny Deol, offers prayers at the Golden Temple in Amritsar. He will file his nomination for #LokSabhaElections2019 today. pic.twitter.com/wBddufSMNv
— ANI (@ANI) April 29, 2019
नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले यानि रविवार को सनी देओल ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम ने सनी देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून की सराहना भी की थी। पीएम मोदी ने सनी के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, उनसे मुलाकात कर खुश हूं। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि भारत लगातार समृद्ध होगा। इसके साथी ही पीएम ने लिखा था, हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा।
What struck me about @iamsunnydeol is his humility and deep passion for a better India.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2019
Happy to have met him today. We are all rooting for his victory in Gurdaspur!
We both agree- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा! pic.twitter.com/o4tcvITy2e
बता दें कि सनी देओल कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। पार्टी ने उनको गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है जहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ सांसद है और दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस ने लालचंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि सुनील जाखड़ से पहले 4 बार बीजेपी के विनोद खन्ना गुरदासपुर से सांसद रहे हैं। विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में बीजेपी वहां से चुनाव हार गई थी और सुनील जाखड चुनाव जीत गए थे।