रायपुर हवाईअड्डे पर एक राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की दुखद मौत
छत्तीसगढ़ रायपुर हवाईअड्डे पर एक राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की दुखद मौत
- हादसे में पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मौत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है। आज रात करीब 9 बजकर 10 बजे एक हेलीकॉप्टर रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक पायलट की हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे पायलट ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। हेलिकॉप्टर अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। एएनआई न्यूज के मुताबिक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलिकॉप्टर हादसे की सटीक कारण का पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया और कहा कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022