त्रिपुरा में 50 kg गांजा बरामद, ब्राउन शुगर सहित 6 लाख रुपए की दवाए भी जब्त
त्रिपुरा में 50 kg गांजा बरामद, ब्राउन शुगर सहित 6 लाख रुपए की दवाए भी जब्त
- आरपीएफ ने करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
- त्रिपुरा में सोमवार को दो बड़ी कार्रवाई में पुलिस और आरपीएफ को कामयाबी मिली है।
- गांजा राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की एक टीम ने बरामद किया।
- राजधानी अगरतला में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
डिजिटल डेस्क, त्रिपुरा। त्रिपुरा में सोमवार को दो बड़ी कार्रवाई में पुलिस और आरपीएफ को कामयाबी मिली है। यहां राजधानी अगरतला में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। यह गांजा राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की एक टीम ने बरामद किया। आरपीएफ ने एक आरोपी को संदेह होने पर गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी लगन का एक साथी मौके से फरार है। अगरतला रेलवे स्टेशन के जीआरपी अधिकारी इंद्रजीत सिन्हा ने बताया कि गांजा पकड़ने के लिए स्पेशल रेड डाली गई। राजधानी एक्सप्रेस में रेड के दौरान इंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा ने एक आरोपी को पांच बैग के साथ पकड़ा। जिसके पास से उनकी टीम को आठ पैकेट मिले। यह गांजा करीब 50 किलो से ज्यादा है।
We have arrested 1 person have seized around 50kgs of ganja from Rajdhani Express. One more person was involved in this case but he fled from the spot: Indrajit Sinha, GRP officer at Agartala railway station. #Tripura (25.06.18) pic.twitter.com/m1XNk3CNhp
— ANI (@ANI) June 25, 2018
इधर पुलिस ने भी सोमवार को राज्य के खोवाई में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने ब्राउन शुगर और अन्य दवाइयों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर और दवाओं की करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
Tripura: 2 people arrested brown sugar worth Rs. 6 lakhs along with 100 Yuba tablets has been seized by Khowai Police. (25.06.2018) pic.twitter.com/6XZFLE0Olk
— ANI (@ANI) June 25, 2018