ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 5 की मौत
ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 5 की मौत
- अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर दोनी कॉलोनी इलाके में शनिवार रात भारी बारिश के कारण जमीन धस गई।
- NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया।
- हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क, ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर दोनी कॉलोनी इलाके में शनिवार रात भारी बारिश के कारण जमीन धस गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन में बैंबू से बने कैंप को भी तबाह कर दिया। हादसे के बाद NDRF की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। टीम ने सभी पांच लोगों के शव को रिकवर कर लिया है।
At least five persons have died in a massive landslide in Arunachal Pradesh on Saturday night following heavy rain. The incident took place at Doni colony area in the state"s capital of Itanagar. pic.twitter.com/0FmkRf1Fgu
— ANI (@ANI) June 24, 2018
प्राकृतिक आपदा पर किसी का कंट्रोल नहीं
जिन पांच लोगों की इस हादसे में जान गई है उनका नाम पप्पु कटिया (20), पप्पु गरेल (21), कान्हा केनवर (40), बब्लू तेलंगा (19), और जीतन तेलंगा (19) हैं। इस हादसे को लेकर एक स्थानीय नेता ने कहा कि हमने सरकार को बताया था कि यहां की जमीन रेतीली है, जो ऐसी स्थितियों में खतरनाक साबित हो सकती है। ये प्राकृतिक आपदा है इस पर किसी का भी कंट्रोल नहीं है। मैं पहारनगर और निर्जली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह एतियात बरते ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके। प्राकृतिक आपदा से बचने का सिर्फ यही एक तरीका है।