Coronavirus in MP: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2 की मौत, 226 नए मरीज मिले, अब तक 1164 पॉजिटिव

Coronavirus in MP: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2 की मौत, 226 नए मरीज मिले, अब तक 1164 पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-16 18:22 GMT
Coronavirus in MP: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2 की मौत, 226 नए मरीज मिले, अब तक 1164 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज तेजी से बढ़ रही है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1164 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 226 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा 55 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर मे बीते 24 घंटों में मरीजों का आंकड़ा 544 से 707 पर पहुंच गया है वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 167 से 196 हो गई है।

इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर में छह, उज्जैन में 30, मुरैना में 14, खरगोन में 39, बड़वानी में 22, छिंदवाड़ा में चार, विदिशा में 13 मामले सामनेआए हैं। होशंगाबाद 16, खंडवा 33, देवास 17, रतलाम 12, रायसेन आठ, धार छह, शाजापुर पांच, मंदसौर सात, श्योपुर तीन, आगर मालवा में चार, शिवपुरी, रतलाम, सतना में दो-दो और बैतूल, अलिराजपुर, सागर, टीकमगढ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तक 55 लोगों की मौत
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा 55 हो गया है। अब तक इंदौर में 39, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 65 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।

इंदौर में 163 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
दिल्ली भेजे गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट गुरुवार सुबह मिली, जिसमें से 110 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर आंकड़ा 696 पर पहुंच चुका था। इसके बाद जारी बुलेटिन में अन्य राज्यों के 11 सैंपल भी जोड़े गए। इससे इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 707 हो चुकी है। सुबह आए 110 पॉजिटिव मरीजों में एमवाय अस्पताल की ब्लड बैंक का एक कर्मचारी भी है। सूचना मिलने के बाद यूूनिट बंद करनी पड़ी। सैनिटाइज कर इसे फिर किया चालू किया गया। उधर, ब्लड बैंक से लगभग 14 कर्मचारियों को बीमा अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 39 हो चुकी है। वहीं अभी तक 37 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

भोपाल में आज 29 नए मरीज पॉजिटिव मिले, 4 स्वस्थ होकर घर पहुंचे
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में गुरुवार को 29 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके साथ ही अब तक भोपाल में 175 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में एम्स से 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं, इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। 

अब तक भोपाल में 6 व्यक्तियों की मौत हुई है, एक व्यक्ति यूनुस की पूर्व में ही मौत हो गई थी उनका शरीर सुरक्षित रखा गया था। आज रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 के अनुसार मृत शरीर परिवार को सौंपकर अंतिम संस्कार कराया गया। कोरोना सेम्पल की आज 388 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 29 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष 378 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 3 सेम्पल रिजेक्ट हुए है। आज 711 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।

 

Tags:    

Similar News