भारत में कोरोना के 1,59,632 नए मामले, 327 लोगों की मौत
देश में बढ़ा कोरोना का कहर भारत में कोरोना के 1,59,632 नए मामले, 327 लोगों की मौत
- भारत में कोरोना के 1
- 59
- 632 नए मामले
- 327 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आए जबकि 327 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए।
देशभर में बीते 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है।
कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,90,611 हो गए हैं।
ओमिक्रॉन मामले की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है, जिनमें से 1,409 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है।
बीते 24 घंटे में 40,863 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है।
देशभर में एक दिन में कुल 15,63,566 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 69 करोड़ से अधिक हो गई है।
बीते 24 घंटे में 89 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 151.57 करोड़ तक पहुंच गया।
आईएएनएस