स्टार नस्ल के 1125 कछुए बरामद, स्मगलिंग कर ले जा रहे थे बांग्लादेश, 3 अरेस्ट
स्टार नस्ल के 1125 कछुए बरामद, स्मगलिंग कर ले जा रहे थे बांग्लादेश, 3 अरेस्ट
- डाइरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने स्टार नस्ल की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
- डीआरआई ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और कस्टम एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है।
- तस्करों के पास से 1125 स्टार नस्ल के कछुए बरामद किये गए है।
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। डाइरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने स्टार नस्ल की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 1125 स्टार नस्ल के कछुए बरामद किये गए है। बताया जा रहा है कि ये कछुए अलग अलग साइज के थे। डीआरआई ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और कस्टम एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है। बता दें कि इनको पांच अलग-अलग बैग में रखा गया था।
#AndhraPradesh: Directorate of Revenue Intelligence (DRI) arrested Three people who were illegally transporting Indian Star Tortoises from Vizag railway station yesterday. 1125 Indian Star Tortoises have been recovered. Further investigation is underway. pic.twitter.com/Na5eL4Rus6
— ANI (@ANI) August 5, 2018
डीआरआई ने एक सूचना पर चार अगस्त को आंध्र प्रदेश के विजाग रेलवे स्टेशन पर हावड़ा एक्प्रेस के कोच नंबर एस 7 से कछुओं की एक खेप बरामद की थी। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये कछुए आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली इलाके से लाए गए हैं। इन कछुओं को हावड़ा में किसी शख्स को सौंपा गया था। उसके बाद इनको हावड़ा से बांग्लादेश ले जाना था। डीआरआई के अधिकारी बताते हैं कि चाइना, थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, जापान, सिंगापुर और वियतनाम में कछुओं को घर में पालते भी है। साथ ही इन्हें कुछ देशों में खाया भी जाता है। इसकी कीमत 50 डॉलर से 150 डॉलर तक है।