एक और रेल हादसा: मथुरा के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, 25 डिब्बे ट्रैक से उतरे, कई ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

  • मथुरा के पास बड़ा रेल हादसा
  • वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी के 25 डिब्बे बेपटरी हो गए
  • कई ट्रेनों के बदले रूट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-18 18:17 GMT

डिजिटल डेस्क, मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां के वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। उसके 25 से ज्यादा डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। हादसे के बाद वैगन एक दूसरे पर चढ़कर पलट गए। आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। ट्रेन के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हम यहां स्थिति का आकलन कर रहे हैं। तीसरी लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ है। चौथी लाइन पर यातायात चालू है।"

दिल्ली-मथुरा ट्रैक बाधित

दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग जाने की वजह से दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित है। जिसकी वजह से 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वहीं, आगरा डिवीजन की 12 ट्रेनों को गाजियाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर डीआरएम और रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यह हादसा है या साजिश इसकी जांच चल रही है।

मथुरा स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें थोड़ी देर पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन के 19-20 डिब्बों के पटरी से उतर गए हैं। सभी डिब्बों में कोयला लदा हुआ है।"

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 17 सिंतबर को अमृतसर से चली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते।
  • 18 सितंबर को पटना से निकल चुकी गाड़ी सं. 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से निकल चुकी गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को अम्बाला कैंट से निकल चुकी गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को बरौनी से निकल चुकी गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को बरौनी से चलने वाली गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को बरौनी से निकल चुकी गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते।
  • 18 सिंतबर को दरभंगा से निकलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा-सीतामढी-रक्सौल-सिकटा के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा-सीतामढी-मुजफ्फरपुर के रास्ते।
  • 18 सिंतबर को सहरसा से खुल चुकी गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढी-रक्सौल-सिकटा के रास्ते।
  • 18 सिंतबर को दरभंगा से निकली गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते।
  • 17 सिंतबर को काठगोदाम से निकल चुकी गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाध एक्सप्रेस का परिचालन शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते।
  • 16 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से खुल चुकी गाड़ी सं. 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढी-दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते।
Tags:    

Similar News