UPSC चेयरमैन का इस्तीफा: मनोज सोनी ने ही लिया था विवादित आईएएस पूजा खेडकर का इंटरव्यू, पूछे थे ऐसे सवाल
- यूपीएससी चेयरमैन मनोज सोनी का इस्तीफा
- निजी कारणों का दिया हवाला
- विवादित आईएएस पूजा खेडकर का लिया था इंटरव्यू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनोज सोनी ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि वह अब अपना ध्यान सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगाएंगे। सोनी ने 14 दिन पहले यानी 6 जुलाई को ही अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग को भेज दिया था। इसकी जानकारी अब सामने आई है।
विभाग ने अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल 16 मई को सोनी ने यूपीएससी के चैयनमेन बने थे, उनका कार्यकाल मई 2029 तक का था।
उधर, उनके इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने सोनी के इस्तीफे की खबर सामने आने पर कहा कि उन्हें यूपीएससी से जुड़े विवादों (आईएएस पूजा खेडकर) की वजह से पद से हटाया गया है। हालांकि मनोज सोनी ने कहा है कि उनके इस्तीफे की वजह आईएएस पूजा खेडकर के विवादों और आरोपों से संबंधित नहीं है।
इस्तीफे की वजह पूजा खेड़कर से जुड़ा विवाद तो नहीं?
विश्वनीय सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मनोज सोनी के इस्तीफे की वजह ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पूजा का इंटरव्यू सोनी ने ही लिया था। पूजा को जिस बोर्ड ने इंटरव्यू में 275 में से 184 अंक दिए थे, उसमें यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी भी शामिल थे।
दरअसल, पूजा ने 29 अप्रैल 2024 को अपने इंटरव्यू के बारे में जानकारी दी थी। पूजा ने उन सवालों के बारे में बताया था जो उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछे गए थे। बता दें कि पूजा इंटरव्यू में छठवें नंबर की कैंडिडेट थी। पूजा की दी गई जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान मनोज सोनी ने उनसे कुछ ऐसे सवाल कुछ थे...
- क्या ये फोटो में आप हैं? आप एक डॉक्टर हैं और साई (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में काम कर चुकी हैं। आपने हाल ही में आईआरएस आईटी का चयन किया है। उस के लिए बधाई।
- आप प्रशिक्षण में शामिल हैं या फिर छुट्टी पर हैं?
- वर्तमान भारत के युवाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? और क्या ये समस्याएं आपस में एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं?
- युवाओं के सामने आने वाली इन समस्याओं के मूल में क्या है?
- देश पिछले 20/30 साल से इन समस्याओं का समाधान क्यों नहीं कर पाया है?
- मेडिकल की पढ़ाई के बाद आईएएस, आईआरएस क्यों चुना?
इन सवालों के बाद बोर्ड के बाकी मेम्बर्स ने पूजा से सवाल पूछे। इसके बाद मनोज सोनी ने पूजा से फिर सवाल पूछा।
सोनी ने पूछा, आपके पास विविधता पूर्ण DAF (detailed application form) है, हम आपसे और अधिक क्षेत्रों के बारे में पूछना चाहेंगे। लेकिन सीमित समय होने की वजह से आपसे कुछ सवाल पूछूंगा।
इसके बाद उन्होंने पूछा, अमूर्त भावनात्मक रचनाओं की डूडलिंग क्या है? क्या आप अपनी तरफ से किए गए कुछ डूडल का वर्णन कर सकते हैं? इसका उपयोग प्रशासन में कैसे किया जा सकता है?
पूजा ने अपनी इंटरव्यू के बारे में आगे बताया कि मेरी तरफ से बताए गए सभी क्षेत्रों की सोनी सर ने सराहना की। उन्होंने कहा कि आपने जितने भी क्षेत्रों में काम किया है, उनमें से एक प्रशासक के तौर पर आपका कोई विशेष क्षेत्र है जिस पर आप फोकस करना चहोगे और क्यों?
इसके बाद इंटरव्यू के अंतिम सवाल में सोनी सर ने कहा, धन्यवाद आपका इंटरव्यू पूरा हुआ। शुभकामनाएं। दिल्ली में सुरक्षित रहें और आपकी घर वापसी की यात्रा भी सुरक्षित पूरी हो।
प्रत्येक जबाव पर जताई सहमित
पूजा ने इंटरव्यू को लेकर खुद कहा था कि इंटरव्यू लेने वाला बोर्ड बहुत सौहार्दपूर्ण था। सोनी सर मुझसे पूछे गए अधिकांश सवालों के जवाब पर सिर हिलाकर सहमति जता रहे थे। इंटरव्यू में ज्यादातर चर्चा हुई... कोई पूछताछ नहीं, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर कोई सवाल नहीं, कोई विवादास्पद विषय नहीं पूछा गया।